• img-fluid

    हानिया की मौत पर पाकिस्तानी नेता ने खुमैनी को सुनाई खरी- खोटी, बोले ईरानी मुल्ला सिर्फ महिलाओं पर जुल्म करते हैं

  • August 01, 2024

    इस्लामाबाद: हमास नेता इस्माइल हानिया (Hamas leader Ismail Haniya) की ईरान (Iran) की राजधानी में हत्या पर पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। चौधरी ने इजरायल (Israel) को तुरंत जवाब ना देने के लिए ईरान सरकार की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने पूछा है कि ईरानी नेताओं को सिर्फ औरतों के लिए ही सारे कानून बनाना आता है। हानिया की बुधवार तड़के तेहरान में उनके ठिकाने पर हमला कर हत्या कर दी गई थी। वह ईरान के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण के लिए तेहरान में थे। हमास और ईरान का मानना है कि हमले के पीछे इजरायल है। दूसरी ओर इजरायल ने इस पर चुप्पी साध रखी है।


    पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार में सूचना मंत्री रहे फवाद चौधरी ने एक्स पर अपनी पोस्ट में ईरान में महिलाओं के लिए अनिवार्य हिजाब और दूसरे कानूनों की ओर इशारा करते हुए लिखा, ‘ईरान के मुल्ला मोरल पुलिसिंग के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को तो मार सकते हैं और उन पर अत्याचार कर सकते हैं लेकिन जब बात इजरायल की बात आती है तो वे किसी बूचड़खाने के मेमना बनकर दुबक जाते हैं।’

    ईरान ने कही है बदला लेने की बात
    ईरान की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है लेकिन काफी सख्त संदेश इजरायल को दिया गया है। ईरान ने जामकरण मस्जिद में लाल रंग का झंडा लगा लिया है। इस मस्जिद पर लाल झंडे का मतलब जंग के ऐलान से है। मस्जिद के ऊपर लाल रंग का ये झंडा उस वक्त फहराया जाता है, जब ईरान किसी हमले का बदला लेने का ऐलान करता है। इस लाल झंडे के फहरने को युद्ध के ऐलान की तरह माना जाता है।

    कुछ मीडिया रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खुमैनी ने तेहरान में इस्माइल हानिया की हत्या के बदले के तौर पर इजरायल पर हमले का आदेश दिया है। खुमैनी ने बुधवार सुबह ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की एक आपातकालीन बैठक में यह आदेश दिया। ईरान ने हनिया की हत्या बाद इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त ना करने की बात कहते हुए बदला लेने का ऐलान किया है।

    Share:

    501 किलो का कांवड़ लेकर निकला शख्स, प्रेमिका के लिए मांगी है खास मन्नत

    Thu Aug 1 , 2024
    डेस्क: प्यार में इंसान कुछ भी कर गुजरता है. प्यार की राह काफी मुश्किल होती है. जब इंसान इन मुश्किलों को खुद सॉल्व नहीं कर पाता तब वो भगवान का सहारा लेता है. सावन के महीने में कई लोग भोलेबाबा के लिए कांवड़ लेकर घर से निकल जाते हैं. जिसकी जैसी शक्ति होती है, वो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved