img-fluid

गुरु पूर्णिमा पर श्री गोरखनाथ मंदिर में विधि-विधान से रुद्राभिषेक किया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने

July 21, 2024


गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने गुरु पूर्णिमा पर (On Guru Purnima) श्री गोरखनाथ मंदिर में (In Shri Gorakhnath Temple) विधि-विधान से रुद्राभिषेक किया (Performed Rudrabhishek with Rituals) ।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्षापीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे और देवाधिदेव महादेव से सभी के लिए सुख-शांति, आरोग्यता एवं समृद्धि हेतु प्रार्थना की । सीएम ने विधिवत पूजन अर्चन कर नाथपंथ के गुरुजनों के प्रति श्रद्धा भी व्यक्त की। सभी आनुष्ठानिक कार्यक्रमों को सम्पन्न करने के बाद गोरक्षपीठाधीश्वर अपने शिष्यों को आशीष देंगे।

परम्परा अनुसार मंदिर में गुरु पूजन का सिलसिला तड़के से ही शुरू हो गया। गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने सुबह सबसे पहले गुरु गोरक्षनाथ की पूरे विधि विधान से पूजा की। इसके साथ ही नाथपंथ के सभी योगियों की समाधि स्थल और देवी देवताओं के मंदिर में विशेष पूजन का कार्यक्रम भी प्रारंभ हो गया। पूजा के अंत में सामूहिक आरती हुई, फिर गुरु पूजन के बाद गोरक्षपीठाधीश्वर अपने शिष्यों के बीच गए । बारी-बारी से शिष्य, गोरक्षपीठाधीश्वर तक पहुंचे, उन्हें तिलक लगाकर आशीर्वाद ग्रहण किया ।

इससे पहले पावन दिन पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता को शुभकामनाएं दी । उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा है, प्रदेश वासियों को ‘गुरु पूर्णिमा’ के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं! गुरु कृपा शिष्य की सभी प्रकार के विघ्नों से रक्षा करती है। शरणागत शिष्य के दैहिक, दैविक, भौतिक कष्टों को दूर कर उसे सद्गति प्रदान करती है। सभी गुरुजनों का सादर अभिनंदन एवं उन्हें नमन!

Share:

सीएम योगी अपने हिसाब से सरकार चलाएंगे या अखिलेश के हिसाब से - कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर

Sun Jul 21 , 2024
बस्ती । कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर (Cabinet Minister OP Rajbhar) ने कहा कि सीएम योगी (CM Yogi) अपने हिसाब से सरकार चलाएंगे (Will run the Government according to his Own) या अखिलेश के हिसाब से (Or according to Akhilesh) । उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर बस्ती पहुंचे। यहां […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved