• img-fluid

    गांधी जयंती पर PM मोदी ने बच्चों संग लगाई झाड़ू, कही ये बड़ी बात

  • October 02, 2024

    नई दिल्ली। आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 155वीं जयंती है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi), नेता प्रतिप्रक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से लेकर केंद्रीय मंत्रियों और दिग्गज राजनेताओं तक ने बापू को याद किया। कई दिग्गज राजघाट पहुंचे और बापू को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। इसके अलावा, पीएम मोदी ने दिल्ली में आयोजित एक स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने हाथ में झाड़ू थाम लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। पीएम ने स्वच्छ भारत की भावना को और मजबूत करने के लिए लोगों से इस मुहिम से जुड़ने की अपील की।


    पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने कहा कि आप सभी से आग्रह है कि आज आप भी अपने आसपास स्वच्छता से जुड़ी मुहिम का हिस्सा जरूर बनें। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान को देश में बेहतर स्वच्छता सुविधाएं सुनिश्चित करने का एक महत्वपूर्ण सामूहिक प्रयास करार दिया और इसे सफल बनाने में योगदान देने वालों को सलाम किया।

    प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘गांधी जयंती पर आज अपने युवा साथियों के साथ स्वच्छता आभियान का हिस्सा बना। मेरा आप सभी से आग्रह है कि आज आप भी अपने आसपास स्वच्छता से जुड़ी मुहिम का हिस्सा जरूर बनें। आपकी इस पहल से ‘स्वच्छ भारत’ की भावना और मजबूत होगी।’

    Share:

    हास्पिटल में भर्ती सुपर स्टार रजनीकांत का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर लिया हालचाल

    Wed Oct 2 , 2024
    नई दिल्ली. भारत (India) के सबसे बड़े फिल्म स्टार्स में से एक रजनीकांत (Rajinikanth) का हॉस्पिटल में भर्ती होना फैन्स के लिए थोडी सी चिंता भरी खबर थी. रजनीकांत को सोमवार की देर रात हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. जानकारी में ये सामने आया था कि रजनीकांत एक एलेक्टिव सर्जरी (Elective Surgery) के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved