प्रतिमा स्थल और किले का काम अंतिम दौर में
इंदौर। एमवाय (MY) से लगे शिवाजी प्रतिमा स्थल (Shivaji Statue Site) का सौंदर्यीकरण (Beautification) करने के साथ-साथ लेफ्ट टर्न (Left Turn) काम अंतिम दौर में है। 30 नवंबर तक इसे पूरा करने के साथ ही 4 दिसम्बर को इसके लोकार्पण (Inauguration) की तैयारियां चल रही हैं।
नगर निगम (Municipal Corporation) ने डेंटल हास्पिटल (Dental Hospital) के समीप की बाउंड्रीवाल हटाकर वहां लेफ्ट टर्न चौड़े किए थे। इसके बाद चौराहे के अन्य लेफ्ट टर्न भी चौड़े कर धर्मस्थल शिफ्ट कराए थे, ताकि पूरा चौराहा डेवलप किया जा सके। इस मामले में वहां लगी वर्षों पुरानी शिवाजी प्रतिमा को पीछे की ओर शिफ्ट कर वहां आकर्षक किला बनाने के साथ-साथ निगम द्वारा पूरे क्षेत्र का सौंदर्यीकरण करने का काम तीन करोड़ की लागत से कराया गया। झोनल अधिकारी नागेंद्रसिंह भदौरिया के मुताबिक वहां कई कार्य अंतिम दौर में हैं। किले के आसपास विद्युत साज-सज्जा किए जाने का काम चल रहा है। समीप ही उद्यान और अन्य विभागों की मदद से सौंदर्यीकरण कराया गया है। किले की प्रतिकृति तैयार करने के लिए अन्य शहरों से कारीगरों की टीम बुलवाई गई थी। अब 4 दिसम्बर को इसके लोकार्पण की तैयारी चल रही है। वहां के सारे लेफ्ट टर्न से लेकर सडक़ संबंधी कार्य पूरे कर लिए गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved