नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग (Voting) आज होने जा रही है. वोटिंग खत्म होने के बाद शाम को एग्जिट पोल (exit poll) आने शुरू हो जाएंगे. लेकिन कांग्रेस (Congress) ने फैसला लिया है कि टीवी चैनल पर एग्जिट पोल पर होने वाली डिबेट (debate) में वे हिस्सा नहीं लेंगे. कांग्रेस के इस फैसले पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने चुटकी ली है.
उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल काफी समय से होते आ रहे हैं, लेकिन इस बार उन्हें हार का कारण समझ नहीं आ रहा है, इसलिए वो बायकॉट कर रहे हैं. शाह ने कहा कि जब से राहुल गांधी ने कांग्रेस की कमान संभाली है, तब से कांग्रेस डिनायल मोड में है.
थम गया चुनाव प्रचार का शोर, किस पार्टी ने की कितनी रैलियां?
शाह ने कहा कि कांग्रेस को अपनी प्रचंड हार का पता चल गया है, तो अब किस मुंह से मीडिया और जनता को फेस करे? इसलिए कांग्रेस एग्जिट पोल से भाग रही है. मैं कांग्रेस पार्टी से कहना चाहता हूं कि भागो नहीं, हार का सामना करके आत्मचिंतन करो.
अमित शाह की ये टिप्पणी कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पार्टी ने एग्जिट पोल की डिबेट में हिस्सा नहीं लेने का फैसला लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा कि कांग्रेस की नजरों में परिणाम घोषित होने से पहले किसी भी तरह के सार्वजनिक अनुमान लगा कर घमासान में भाग लेकर टीआरपी के खेल का कोई औचित्य नहीं है.
पवन खेड़ा ने कहा था कि किसी भी बहस का मकसद दर्शकों का ज्ञानवर्धन करना होता है. कांग्रेस 4 जून से डिबेट में फिर से भाग लेगी. बता दें कि चुनाव आयोग की गाइडलाइंस के मुताबिक, टीवी चैनल एक जून को शाम साढ़े 6 बजे के बाद एग्जिट पोल का डेटा और उसके नतीजे दिखा सकते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved