मुंबई। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) फिल्म पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) को लेकर छाए हुए हैं। उनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स तोड़कर अपने नाम कर लिए हैं। कई सेलेब्स ने उन्हें इस पर बधाई भी दी है। अब हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने शो कौन बनेगा करोड़पति के दौरान खुद को अल्लू अर्जुन का फैन बताया है। लेकिन उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि वह अपना कम्पैरिजन उनसे नहीं करना चाहते हैं।
क्या बोले अल्लू को लेकर बिग बी
दरअसल, शो में रजनी बारनिवार नाम की कंटेस्टेंट आईं और वह कहती हैं कि सर मैं आपकी और अल्लू अर्जुन की बहुत बड़ी फैन हूं। इस पर बिग बी बोलते हैं कि अल्लू अर्जुन टैलेंटेड आर्टिस्ट हैं। मैं भी उनका बड़ा फैन हूं। हाल ही में उनकी फिल्म रिलीज हुई है पुष्पा 2। अगर आपने नहीं देखी है तो देखें, लेकिन मुझे उनसे कम्पेयर मत करें।
जब बिग बी ने पूछा कि उन्होंने ऐसा कब किया तो रजनी ने बताया फिल्म अमर अकबर एंथनी के दौरान। इसके बाद रजनी ने यह भी कहा कि आप दोनों की आवाज में भी एक अलग जादू है। आपको मिलना मेरा सपना पूरा हो गया है। अब बस मुझे अल्लू अर्जुन से मिलना है।
अल्लू ने खुद को बताया था बिग बी का बड़ा फैन
बता दें कि पुष्पा 2 के प्रमोशन के दौरान अल्लू ने कहा था कि बॉलीवुड एक्टर में से अमिताभ बच्चन हैं जिन्होंने उन्हें इंस्पायर किया है। उन्होंने कहा था मैं अमिताभ बच्चन जी का बड़ा फैन हूं। अल्लू के इस दौरान के वीडियो पर अमिताभ ने भी रिएक्ट किया था और लिखा था अल्लू अर्जुन जी आपके शब्दों ने दिल छू लिया। हम सब आपके काम और टैलेंट के बड़े फैन हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved