img-fluid

CM योगी के पद छोड़ने वाले बयान पर BJP सांसद सुधांशु त्रिवेदी बोले- ‘ये अवसर…’

  • March 22, 2025

    डेस्क: भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी शनिवार (22 मार्च, 2025) को अयोध्या पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रामलला के दर्शन-पूजन किए और कहा कि अयोध्या आना अत्यंत आनंद का प्रतीक है. बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ‘श्रेष्ठतम मूल्यों की प्रतीक यह धरती जो कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदरभाव की धरती है यह भारत ही नहीं संपूर्ण विश्व के लिए प्रेरणा स्रोत है.’ उन्होंने कहा, ‘मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या भारत ही नहीं, पूरे विश्व में प्रेरणा का स्रोत है. सभी को आकर प्रभु श्री रामलला का आशीर्वाद लेना चाहिए.’


    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भगवान राम के लिए सत्ता छोड़ने वाले बयान पर उन्होंने कहा, ‘हम धार्मिक यात्रा पर हैं. यह विषय रहे तो ठीक होगा. यह अवसर राजनीति के विषय के लिए ठीक नहीं है. यहां पर धार्मिक विषय के अलावा राजनीति के विषय पर बोलना ठीक नहीं है’. बता दें कि राज्यसभा सदस्य और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी शनिवार को अयोध्या पहुंचे. यहां पहुंचने पर महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया. यहां वह एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे.

    Share:

    2050 तक टले परिसीमन, संविधान में संशोधन की मांग... स्टालिन की अगुवाई वाली JAC में ये प्रस्ताव हुए पास

    Sat Mar 22 , 2025
    नई दिल्ली: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शनिवार (22 मार्च, 2025) को चेन्नई में ज्वाइंट एक्शन कमेटी (JAC) की पहली बैठक बुलाई, जिसका उद्देश्य केंद्र सरकार की प्रस्तावित परिसीमन प्रक्रिया का विरोध करना था. तमिलनाडु के सीएम के इस पहल ने दक्षिण के बाकी नेताओं का ध्यान भी इस ओर खींचा है. उन्हें डर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved