img-fluid

राम-राम कहने पर अधिकारी ने युवक का काटा 500 का चालान, जानें पूरा विवाद

October 02, 2022

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. आरोप है कि एक अधिकारी ने ‘राम-राम’ बोलने को लेकर एक युवक का चालान काट दिया. मामला गजरौला का है. बताया जा रहा है कि एक युवक बाइक से आ रहा था, उसी वक्त रास्ते मे पुलिस अधिकारी ने चेकिंग के दौरान उसे रोका लिया. इसके बाद युवक ने अधिकारी की फोन पर शिवसेना के एक नेता से बात कराई. इस दौरान शिवसेना नेता ने राम का नाम लिया. आरोप है कि राम का नाम सुनते ही अधिकारी आग बबूला हो गए और युवक का 500 रुपये का चालान काट दिया.

गजरौला थाने के एसएसआई सदाकत अली पर युवक ने यह आरोप लगाया है. उधर, चालान काटने के बाद शिवसेना के नेताओं में भारी आक्रोश है. शिवसेना के नेताओं ने जिले के उच्च अधिकारियों से इस मामले के बारे में अवगत कराया है और ज्ञापन देते हुए थाना गजरौला में तैनात एसएसआई पर सख्त कार्यवाई की मांग की है. शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच की बात कर रही है.सदाकत अली पर शिवसेना नेता हिंदू विरोधी होने का आरोप लगा रहे हैं. यह पूरा मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.


शिवसेना के नेताओं ने आंदोलन की दी चेतावनी
शिवसेना के नेताओं ने अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी से इस मामले की शिकायत की है. साथ ही दोषी अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की है. साथ ही कार्रवाई न होने पर नाराज शिवसेना के नेताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी है. उनका कहना है कि अगर 48 घंटे में दारोगा के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो सड़क पर उतर आंदोलन करेंगे. उन्होंने अधिकारी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करने की भी चेतावनी दी है.

दुर्भावना में आकर युवक के खिलाफ हुई कार्रवाई
शिवसेना नेताओं का आरोप है कि मामूली बात पर अधिकारी ने युवक का चालान काटा है. साथ ही उन्होंने राम नाम का अपमान भी किया है. अधिकारी का यह बर्ताव धर्म विरोधी है. उन्होंने दुर्भावना में आकर युवक के खिलाफ कार्रवाई की है. हम इसकी निंदा करते हैं. अधिकारी का यह रवैया हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. हालांकि, शिवसेना के नेताओं का कहना है जिले के अधिकारियों ने हमें भरोसा दिया है कि दोषी अधिकारी पर मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई करेंगे.

Share:

विदेश मंत्री जयशंकर का पाकिस्तान पर तीखा हमला, कहा-'हम IT एक्सपर्ट, पड़ोसी मुल्क आतंकवाद का'

Sun Oct 2 , 2022
नई दिल्‍ली । भारत (India) के विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने पाकिस्तान (Pakistan)का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह भारत सूचना प्रौद्योगिकी (IT Expert)का विशेषज्ञ है, उसी तरह “हमारा पड़ोसी अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद का विशेषज्ञ (Terror Expert) है.” इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर आतंकवाद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved