img-fluid

बसंत पंचमी पर फुलवारी में विधि-विधान से पूजा अर्चना कर भव्य कलश यात्रा निकाली गई

February 14, 2024


भरतपुर । बसंत पंचमी पर (On Basant Panchami) फुलवारी में (In Phulwari) विधि-विधान से पूजा अर्चना कर (After Worshiping as per Rituals) भव्य कलश यात्रा (Grand Kalash Yatra) निकाली गई (Was Carried out) । बासंती परिधानों में सजी-सँवरी महिलाएं अपने सिर पर मंगल कलश सजाए मंगल गान करती शामिल हुईं । यह भव्य कलश यात्रा फुलवारी से प्रारम्भ हो कर गायत्री शक्तिपीठ तक निकाली गई। रास्ते भर भरतपुर वासियों ने इस यात्रा पर पुष्पवृष्टि की। भरतपुर स्थापना दिवस समारोह संयोजक अनुराग गर्ग ने बताया कि सात दिवसीय कार्यक्रमों के दूसरे दिन गायत्री परिवार के सौजन्य से यह भव्य कलश यात्रा निकाली गई।


गायत्री परिवार के जिलाध्यक्ष देवेंद्र चामड़ के संयोजन में आयोजित पूजा-अर्चना में लोहागढ स्थापना समिति के जिला समन्वयक योगेश शर्मा के साथ रिटायर्ड आरएएस प्रमोद जैन,वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीनाथ शर्मा, महेंद्र गोठी, सुरेश चतुर्वेदी, डॉक्टर अशोक गुप्ता, नरेंद्र निर्मल, दिनेश पाराशर,सुरेश शर्मा, हरीओम हरि,राकेश फौजदार,सौरभ सिंह कपिल गर्ग,कृष्ण कटारा, मुरारीलाल,वैद्य भगवान सिंह, लक्ष्मण सोनी,गिरीश पाराशर आदि सहित बड़ी संख्या में नागरिकों ने पूजा अर्चना की। कलश यात्रा के समापन पर सुशील पाराशर एवं नरेंद्र जोशी के आचार्यत्व में गायत्री शक्तिपीठ में पांच कुंडीय जन महायज्ञ का आयोजन किया गया। जन महायज्ञ में भरतपुर की जनता की सुख समृद्धि की कामना के लिए लोहागढ विकास परिषद के सदस्यों के साथ गायत्री परिवार ने बड़ी संख्या में भागीदारी निभाई।ध्यातव्य हो कि लोहागढ विकास परिषद के तत्वावधान में जिला प्रशासन,नगर निगम,नगर विकास न्यास एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से भरतपुर स्थापना दिवस मनाया जा रहा है।

मीडिया प्रभारी नरेंद्र निर्मल ने बताया कि 15 फरवरी को सायं साढ़े पांच बजे से गंगामन्दिर में भजन संध्या एवं कल 16 फरवरी को प्रातः 7 बजे साइकल रैली में सहभागिता कर क्लीन भरतपुर ग्रीन भरतपुर और स्वस्थ भरतपुर की मुहिम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। डॉक्टर दाऊदयाल गुप्ता स्मृति चित्रकला प्रतियोगता के संयोजक डॉक्टर अशोक गुप्ता ने बताया कि दिनांक 17 फरवरी को ” भरतपुर की ऐतिहासिक विरासत” विषय पर राजकीय संग्रहालय में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर भागीदारी करने का आह्वान किया।

Share:

बिहार के सबसे बड़े अस्पताल में लगी भीषण आग, JCB से तोड़ी जा रही बिल्डिंग

Wed Feb 14 , 2024
पटना: बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच (Bihar’s largest hospital PMCH) में भीषण आग लग गई है. इमरजेंसी के ठीक सामने दवा के स्टोर रूम (medicine store room) में आग लगी है. आग लगने के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल (atmosphere of chaos) है. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां (fire brigade vehicles) मौके पर पहुंच […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved