img-fluid

राहुल गांधी से बजरंग-विनेश की मुलाकात पर खट्टर बोले- राजनीति से प्रेरित था पिछले साल पहलवानों का प्रदर्शन…

September 05, 2024

नई दिल्ली। भाजपा सांसद (BJP MP) और केंद्रीय मंत्री (Union Minister) मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने बुधवार को ओलंपियन विनेश फोगाट (Olympians Vinesh Phogat) और बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) की मुलाकात पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह साबित करता है कि पिछले साल पहलवानों का विरोध प्रदर्शन राजनीति से प्रेरित था।


हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री के मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारे एथलीट अपने विरोध प्रदर्शन के दौरान राजनीतिक चक्रव्यूह में फंस गए. जो तब शुरू हुआ था वह अब अपने क्लाइमेक्स की ओर पहुंच रहा है. पहलवानों का विरोध राजनीति से प्रेरित था. ये लोग (पहलवान) कांग्रेस से टिकट चाहते हैं. इसका मतलब है कि सबकुछ एक सांठगांठ के तहत हुआ. यदि यह तब स्पष्ट नहीं था, तो अब यह बिल्कुल स्पष्ट है.’

बजरंग-विनेश ने बृजभूषण के खिलाफ खोला था मोर्चा
बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट उन पहलवानों में शामिल थे जिन्होंने पिछले साल की शुरुआत में भाजपा के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के तत्कालीन प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू किया था. उन्होंने बृज भूषण शरण सिंह पर कई युवा पहलवानों को परेशान करने और कुछ महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाया था. दिल्ली पुलिस ने पहलवानों की शिकायत पर बृज भूषण के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. फिलहाल यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है।

बजरंग-विनेश के विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना
इससे पहले दिन में, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के साथ अपनी मुलाकात की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जिससे हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले इन पहलवानों के राजनीति में एंट्री की अटकलों को बल मिला. अटकलें लगाई जा रही हैं कि मूल रूप से चरखी दादरी की रहने वाली विनेश फोगाट अपने गृह नगर से चुनाव लड़ने पर विचार कर सकती हैं।

कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल से भी मिले बजरंग पूनिया
हालांकि, उनके पारिवारिक संबंधों और प्रभाव को देखते हुए जींद जिले का जुलाना निर्वाचन क्षेत्र विनेश के लिए अधिक संभावित विकल्प हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक इस बीच बजरंग पूनिया ने कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी चर्चा की. वह भी हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर अपना भाग्य आजमा सकते हैं. बता दें कि पहलवानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर बृज भूषण शरण सिंह यह आरोप लगाते रहे हैं कि यह सबकुछ कांग्रेस और दीपेंद्र हुड्डा के इशारे पर हो रहा है।

Share:

आतंकवादी समूहों तक पहुंच रहे नाटो फौज के अत्याधुनिक हथियार, कश्मीर से लेकर पंजाब तक हो रही सप्लाई

Thu Sep 5 , 2024
नई दिल्‍ली । नाटो (North Atlantic Treaty Organization) अपने सदस्य देशों को रक्षा सहयोग के तहत हथियार (Weapon) उपलब्ध कराता है। यह हथियार आमतौर पर अत्याधुनिक होते हैं और इन्हें कड़ी सुरक्षा के साथ भेजा जाता है। लेकिन हाल के कुछ वर्षों में देखा गया है कि ये हथियार कुछ असामाजिक तत्वों, जैसे कि अपराधी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved