बड़ी खबर

7 अगस्त को भारत स्वदेशी आंदोलन को समर्पित राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाएगा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (​​PM Narendra Modi) ने कहा कि 7 अगस्त को (On August 7) भारत (India) स्वदेशी आंदोलन को समर्पित (Dedicated to the Swadeshi Movement) राष्ट्रीय हथकरघा दिवस (National Handloom Day) मनाएगा (Will Celebrate) । मोदी ने कहा, “यह दिन हर भारतीय के लिए ‘वोकल फॉर लोकल’ की याद दिलाता है । कुछ दिनों बाद, गणेश चतुर्थी के अवसर पर, हमें पर्यावरण-अनुकूल उत्सव का विकल्प चुनना चाहिए ।”


वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखने के बाद प्रधानमंत्री ने रविवार को विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि वह न तो कुछ रचनात्मक करना चाहता है और न ही पिछले कुछ वर्षों में किए गए विकास कार्यों की सराहना करता है। अपने वर्चुअल संबोधन में मोदी ने कहा, “दुर्भाग्य से, विपक्ष का एक गुट आज भी पुराने तरीकों पर चल रहा है। वे न तो खुद कोई काम करेंगे और न ही दूसरों को कुछ करने देंगे।”

उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा, “देश ने एक आधुनिक संसद भवन बनाया, लेकिन इस गुट ने नए संसद भवन का विरोध किया। हमने कर्तव्य पथ का पुनर्विकास किया, लेकिन उन्होंने उसका भी विरोध किया। जब हमने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक बनाया, तो उन्होंने इसकी भी आलोचना की।”

प्रधान मंत्री ने कहा कि सरदार पटेल के सम्मान में, गुजरात में “स्टैच्यू ऑफ यूनिटी” बनाई गई थी, लेकिन किसी भी विपक्षी नेता ने कभी भी इसका दौरा नहीं किया और स्वतंत्रता सेनानी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित नहीं की।उन्होंने कहा, “उन्हें सरदार पटेल केवल चुनाव के दौरान याद आते हैं। हमें विकास की अपनी सकारात्मक राजनीति के साथ आगे बढ़ने और नकारात्मक राजनीति को पीछे छोड़ने की जरूरत है।”

Share:

Next Post

हिंसा में पिता की मौत, मां लापता, चार भाई-बहनों पर आई विपदा; घर से तीन हजार किमी दूर मिला आश्रय

Sun Aug 6 , 2023
नई दिल्ली। मणिपुर में मई माह में भड़की जातीय हिंसा में एक परिवार के बच्चों पर बड़ी विपदा आ गई। जातीय हिंसा में उनके पिता की मौत हो गई और मां लापता हो गईं। उत्तर पूर्वी राज्य के कांगपोकपी जिले के लैरोक गांव में उनका पैतृक घर जलकर राख हो गया। हिंसा बढ़ने पर दादी […]