img-fluid

अटल जयंती पर पीएम मोदी आज केन-बेतवा लिंक परियोजना की रखेंगे आधारशिला

December 25, 2024

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज यानी 25 दिसंबर को अटल बिहारी (Atal Bihari) जयंती (Jayanti) के मौके पर मध्य प्रदेश (MP) के खजुराहो में केन-बेतवा नदी लिंक परियोजना (Ken-Betwa Link Project) का शिलान्यास करेंगे. राष्ट्रीय नदी जोड़ो नीति के तहत यह इस तरह का पहला प्रयास होगा. इस परियोजना के तहत मध्य प्रदेश के 10 जिलों में लगभग 44 लाख लोग और उत्तर प्रदेश के 21 लाख लोगों को पीने का पानी मिल सकेगा. यानी इस परियोजना से दो राज्यों की कुल 65 लाख आबादी को सीधा फायगा पहुंचेगा. इस परियोजना का अनुमानित खर्च 44,605 करोड़ रुपये है. यह जानकारी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को दी.

इतने किसानों को होगा फायदा
इस परियोजना से 2 हजार गांवों के करीब 7.18 लाख किसान परिवारों को लाभ मिलेगा. इससे 103 मेगावाट बिजली और 27 मेगावाट सौर ऊर्जा भी पैदा की जाएगी.

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने इस परियोजना के बारे में बताते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी 25 दिसंबर को छतरपुर जिले के खजुराहो में इस परियोजना का शिलान्यास करने आ रहे हैं, जो बुंदेलखंड के मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के भाग्य और छवि को बदलने वाली है.’ इस दौरान मोहन यादव ने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना केंद्र सरकार, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बीच सहयोग और समन्वय का एक अद्वितीय उदाहरण है.

किसानों की सिंचाई की समस्या का होगा समाधान
मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी के नदी लिंकिंग अभियान के सपने को साकार करने की पहल की है. इस परियोजना के माध्यम से किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा और यह पीने और औद्योगिक उपयोगों के लिए भी पर्याप्त जल आपूर्ति करेगा.

इस परियोजना के तहत आर्थिक और सामाजिक विकास के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और नई रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे. सूखा प्रभावित बुंदेलखंड क्षेत्र में जलस्तर भी सुधरेगा. यादव ने कहा कि केन-बेतवा परियोजना देश की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना है, जो भूमिगत प्रेशराइज्ड पाइप सिंचाई प्रणाली अपनाती है.

Share:

इंजन रूम में विस्फोट होने से भूमध्य सागर में डूबा रूस का कार्गो शिप, स्पेन ने बचाए 14 क्रू मेंबर्स

Wed Dec 25 , 2024
मॉस्को. रूस (Russia) का एक मालवाहक (cargo ship) जहाज मंगलवार रात भूमध्य सागर (Mediterranean Sea) में डूब गया. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि ‘उर्सा मेजर’ (Ursa Major) नामक कार्गो शिप के इंजन रूम में सोमवार को विस्फोट हुआ, जिसके बाद यह जहाज रात […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved