नीमच। नीमच जिले (Neemuch District) की सीमा पर स्थित गांधीसागर अभयारण्य (Gandhisagar Sanctuary) में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की उपस्थिति में कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) से दो नर चीतों (Leopards) को लाकर छोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री यहां कई योजनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण भी करेंगे। डीएफओ संजय रायखेरे ने बताया कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम तय हो गया है, वे 20 अप्रैल को कार्यक्रम में शामिल होंगे।
गांधीसागर अभयारण्य में ईको सिस्टम बनाए रखने के लिए रामपुरा पठार क्षेत्र में चीतों को बसाने की कवायद दो वर्षों से चल रही है। इसके लिए 8,900 हेक्टेयर में बाड़ा और 6 से 8 चीतों के लिए क्वारंटाइन बोमा तैयार किया गया है। कई बार अफ्रीका और दिल्ली से टीमें दौरा कर चुकी हैं। जनवरी में केंद्र से आई 7 सदस्यीय टीम ने ‘ओके रिपोर्ट’ भी मार्च में शासन को सौंप दी थी। अब चीतों का इंतजार खत्म होने वाला है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved