img-fluid

Aamir Khan-Kiran Rao के तलाक पर Kangana Ranaut ने पूछा-बच्चा हमेशा मुस्लिम क्यों?

July 06, 2021

नई दिल्ली। आमिर खान (Aamir Khan) और किरण राव (Kiran Rao) के तलाक की घोषणा किए जाने पर उनपर अब सवाल भी दागे जा रहे है. इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी शामिल हो गई है. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने आमिर खान (Aamir Khan) और किरण राव (Kiran Rao) के तलाक के साथ ही इंटरफेथ मैरिज (interfaith marriage) पर भी सवाल उठाया है.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘एक वक्त पर पंजाब में अधिकतर परिवारों में एक बेटा हिंदू व एक बच्चे को सिख बनाने का चलन था. ऐसा कभी भी मुस्लिम व सिख और हिंदू व मुस्लिम, या फिर किसी का भी मुस्लिमों के साथ देखने को नहीं मिला.’



कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में आगे लिखा, ‘आमिर सर के दूसरे तलाक पर मुझे हैरानी होती है कि इंटरफेथ मैरिज (अंतरधार्मिक विवाह) में हमेशा बच्चा मुस्लिम क्यों होता है? क्यों महिला हिंदू बनकर नहीं रह सकती है… बदलते वक्त के साथ इसे भी बदलने की जरूरत है, ये तरीका प्राचीन और पीछे ले जाने वाला है.’
अपने पोस्ट के आखिर में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सवाल दागते हुए लिखा, ‘अगर एक परिवार में हिंदू, जैन, बौद्ध, सिख, राधा स्वामी और नास्तिक साथ रह सकते हैं तो मुस्लिम क्यों नहीं? मुस्लिम से शादी के लिए एक को धर्म बदलने की जरूरत क्यों पड़ती है?’ कंगना रनौत की ये इंस्टाग्राम स्टोरी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
बात कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की करें तो अभिनेत्री के खाते में ‘थलाइवी’ के साथ ही ‘तेजस’ और ‘धाकड़’ भी शुमार है. याद दिला दें कि कंगना की फिल्म ‘थलाइवी’ की रिलीज डेट कोविड की वजह से टल गई है. तीनों ही फिल्म से कंगना के लुक सोशल मीडिया पर सामने आ चुके हैं.

Share:

महाकाल की परिवर्तनकारी चेतना का प्रकाशपुंज है गायत्री तीर्थ ‘शांतिकुंज’

Tue Jul 6 , 2021
– मनोज ज्वाला भारत सरकार ने हरिद्वार में अवस्थित ‘गायत्री तीर्थ शांतिकुंज’ की स्वर्ण जयन्ती के अवसर पर पिछले गंगा दशहरा के दिन उस आध्यात्मिक स्थापना के नाम से एक डाक-टिकट जारी किया है । शांतिकुंज मैं प्रायः जाते रहता हूं । वह स्वतंत्रता सेनानी से आध्यात्मिक साधक तपस्वी ऋषि बने पण्डित श्रीराम शर्मा आचार्य […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved