img-fluid

1 और 2 अप्रैल को इंदौर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी

  • March 30, 2025

    • भोपाल मौसम केंद्र ने जारी किया अलर्ट

    इन्दौर। झुलसाने वाले मार्च की विदाई इस बार शहर में ठंडी नजर आ रही है। कल लगातार दूसरे दिन भी अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री नीचे रहा। इसके कारण शहर को गर्मी से राहत मिल रही है। वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग के अनुसार 1 और 2 अप्रैल को इंदौर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं और बारीश की संभावना है। यानी अप्रैल की शुरुआत भी ठंडी ही रहेगी।

    भोपाल मौसम केंद्र की वैज्ञानिक डॉ दिव्या ने बताया कि उत्तरी हवाओं के चलने के कारण प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान में कमी आ रही है। एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर में सक्रिय है और छत्तीसगढ़ के ऊपर एक चक्रवाती घेरा बना हुआ है। इसे देखते हुए इंदौर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं देखने को मिलेगी। हवाओं की गति 45 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचेगी। इसके चलते तापमान में बड़े उछाल की कोई उम्मीद नहीं है, बल्कि इस दौरान तापमान में भी कमी देखने को मिलेगी।


    आज और कल बढ़ेगा तापमान
    विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री कम था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 19.7 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा था। इस दौरान पूर्वी और उत्तर-पूर्वी हवाएं चलीं, जिनकी अधिकतम रफ्तार 33 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंची। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज और तापमान में तीन डिग्री तक का उछाल देखने को मिल सकता है। इसके बाद तापमान फिर गिरना शुरू होगा। उल्लेखनीय है कि विगत पिछले दिनों से शहर में ठण्डी हवाएं चलने के कारण गर्मी में थोड़ी सी राहत मिलेगी। उसके बाद फिर भीषण गर्मी का दौर शुरू होते ही शहरवासियों को तेज धूप का सामना करना पड़ेगा।

    Share:

    स्वच्छता का तमगा लगाए 56 दुकान पर गंदगी का दाग लगा

    Sun Mar 30 , 2025
    38 दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई मोबाइल कोर्ट ने बनाए चालान, डेढ़ लाख का जुर्माना इन्दौर। वैसे तो 56 दुकान पर स्वच्छता का तमगा लगाया गया था, लेकिन समय के साथ अव्यवस्थाओं से सराबोर 56 दुकान पर जहां गंदगी नजर आने लगी, वहीं कचरा भी पाया गया तो कुछ दुकानदार बिना लायसेंस दुकान चलाते पाए गए। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved