• img-fluid

    इंदौर से पहले खंडवा से जुड़ जाएगा ओंकारेश्वर रोड रेलवे स्टेशन

  • March 09, 2024

    • निर्माण के साथ तेजी से हो रहा है पटरी बिछाने का काम

    इंदौर। ओंकारेश्वर रोड रेलवे स्टेशन का इंदौर से टूटा रेल संपर्क जुडऩे में भले ही अभी चार-पांच साल लग जाएं, लेकिन 2024 में यह निर्माणाधीन स्टेशन खंडवा और सनावद से जुड़ जाएगा। अभी सनावद से ओंकारेश्वर रोड स्टेशन के बीच रेल लाइन बिछाने का काम तेजी से हो रहा है। पांच किलोमीटर लंबा यह हिस्सा बारिश से पहले तैयार हो जाएगा।

    हालांकि ओंकारेश्वर रोड का नया रेलवे स्टेशन बनने में अभी कम से कम छह-सात महीने और लगेंगे। वहां प्लेटफॉर्म का काम तो हो रहा है, लेकिन नई स्टेशन बिल्डिंग पूरी तरह बनना बाकी है। ओंकारेश्वर रोड स्टेशन को रेलवे ज्योतिर्लिंग के कारण भव्य स्वरूप में बनाएगा। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि इंदौर से ओंकारेश्वर रोड को बड़ी रेल लाइन से जुडऩे में कम से कम चार-पांच साल तक का समय लग सकता है। इस दुष्कर हिस्से में 21 सुरंगें बनाई जाना हैं, जिनका काम अभी शुरू नहीं हुआ है। इसके अलावा बड़े-बड़े पहाड़ों के बीच में रेल मार्ग बिछाना बेहद चुनौतीपूर्ण काम माना जा रहा है।


    इंदौर से पातालपानी तक चल सकेगी ट्रेन
    अफसरों का कहना है कि आगामी मानसून सीजन तक इंदौर से महू होते हुए पातालपानी तक जरूर बड़ी लाइन की ट्रेन चलाई जा सकेगी। इससे पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन में घूमने के इच्छुक लोगों को बड़ी सुविधा होगी, क्योंकि अभी पातालपानी तक आने-जाने के लिए कोई ढंग की सुविधा नहीं है। लोग केवल निजी वाहनों से ही वहां तक आ-जा पाते हैं।

    Share:

    ऐसी व्यवस्था करेंगे कि कार्यालय 24 घंटे सातों दिन चालू रहे

    Sat Mar 9 , 2024
    मंत्री विजयवर्गीय ने कहा-यह सबका कार्यालय, हर गरीब को योजनाओं का फायदा दिलाना हम सबका कत्र्तव्य इंदौर। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कल किला मैदान क्षेत्र में अपने हाईटेक कार्यालय का शुभारंभ करते हुए कहा कि मेरा यह प्रयास रहेगा कि यह कार्यालय 24 घंटे सातों दिन चालू रहे। यह कार्यालय किसी विधायक या मंत्री का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved