नई दिल्ली। गुजरात (Gujarat) मे कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए और डेल्टा से भी खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) की एंट्री से हड़कंप मच गया है। गुजरात के जामनगर मे ओमिक्रॉन का पहला केस सामने आया है। आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से आया एक शख्स इस घातक वेरिएंट से संक्रमित पाया गया है। इनकी आरटी-पीसीआर यानी कोरोना पॉजिटिव (corona positive) की रिपोर्ट पुणे (Pune) की लैब में भेजे गए थे। गुजरात के स्वास्थ्य विभाग (health Department) ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि जिम्बाब्वे निवासी नागरिक के जामनगर आने पर उसके नमूनों को दूसरी लैब में परीक्षण के लिए भेजा गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कोविड -19 का पॉजिटिव मरीज (positive patients) नए कोरोना वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित है या नहीं।
ओमिक्रॉन की वजह से लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या तीसरी लहर आने वाली है। इसे लेकर भारत सरकार ने कहा है कि ओमिक्रॉन भारत (India) समेत अन्य देशों मे फैल सकता है। कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट के मुकाबले ओमिक्रॉन वैरिएंट को पांच गुना अधिक संक्रामक बताया जा रहा है।इसलिए एक बार फिर पहले जैसी सावधानी बरतने की हिदायद सरकार की ओर से जारी की गई है। ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित मरीजों को बहुत अधिक थकान, गले में खराश, मांशपेशियों में दर्द जैसी समस्याएं आती हैं। इस वैरिएंट के लक्षण डेल्टा वैरिएंट से अलग हैं। ओमिक्रॉन से संक्रमित व्यक्ति के स्वाद और गंध की क्षमता में कोई बदलाव नहीं देखा गया है। ओमिक्रॉन का पता लगाने वाली दक्षिण अफ्रीका की डॉक्टर ने बताया कि फिलहाल मरीजों में हल्के लक्षण ही देखे जा रहे हैं। इस वैरिएंट से संक्रमित लोग गंभीर रूप से बीमार नहीं पड़े हैं। WHO ने ओमिक्रॉन को ‘वैरिएंट ऑफ कंसर्न’ (चिंताजनक) की कैटिगरी में डाला है। ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर अभी कुछ भी सही तरीके से स्पष्ट नहीं है .हालांकि, प्रारंभिक साक्ष्य इस बात की संभावना को बढ़ाते हैं कि इस वैरिएंट में ऐसे म्यूटेशन हैं जो इम्यून सिस्टम रिस्पॉन्स से बच सकते हैं और एक से दूसरे व्यक्ति में इसे फैलाने की क्षमता को बढ़ा सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved