• img-fluid

    इंदौर में ओमिक्रोन के नए वेरिएंट BA.2 ने दी दस्तक, 16 संक्रमित

  • January 24, 2022

    इंदौर। एमपी में कोरोना संक्रमण (Madhya Pradesh coronavirus news) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को प्रदेश में 11253 मरीज मिले हैं, साथ ही 24 घंटे में आठ लोगों की मौत हुई है। वही 23 जनवरी की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर (Indore) में 2665 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। शहर में ओमिक्रोन के नए वैरिएंट बीए.2 (Omicron new variant BA.2 in Indore) से 16 लोग संक्रमित भी पाए गया है। इनमें छह बच्चे भी शामिल हैं।


    सैम्स अस्पताल (SAIMS Hospital, Indore) के चेयरमैन डॉ विनोद भंडारी के मुताबिक नए वेरिएंट ओमीक्रोन BA.2 से संक्रमित चार जिसमे से एक बच्ची भी है उन्मेक्ष ऐसे मरीज हैं जिनके फेफड़ों पर 15-40 फीसदी तक असर पड़ा है। खास बात ये है कि बाकी तीनों लोगों को कोरोनारोधी टीके की दोनों डोज लग चुकी थी। वे बताते है कि सबसे रोचक बात यह है कि इनमें से 13 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई है, तो उनके फेफड़ों पर एक से पांच फीसदी तक का असर है, जो काफी महत्वपूर्ण है।

    एमजीएम मेडिकल कॉलेज (MGM Medical College, Indore) के डीन डॉ संजय दीक्षित ने टीओआई से बात करते हुए कहा कि बीए.2 और बीए.1 ओमिक्रोन वेरिएंट के भाई बहन हैं। गंभीरता और संक्रामक प्रकृति में इनके बीच में कोई महत्वपूर्ण अंतर नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर 50 फीसदी से कम फेफड़ों पर असर बहुत गंभीर नहीं है।

    Share:

    इंदिरा गांधी ने अमर जवान ज्योति को बताया था अस्‍थायी, बनाना चाहती थीं स्थायी राष्ट्रीय युद्ध स्मारक

    Mon Jan 24 , 2022
    नई दिल्‍ली । इंडिया गेट (India Gate) पर रखी अमर जवान ज्योति (Amar Jawan Jyoti) को अब राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (National War Memorial) में ही रख दिया गया है। यहीं पर 1947 से अब तक देश की अखंडता एवं संप्रभुता की रक्षा के लिए शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि के लिए एक ज्योति पहले से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved