उज्जैन। अभी तक ऑमिक्रान वायरस (omikran virus) ही तेजी से संक्रमण फैला रहा था। अब ऑमिक्रान का दूसरा वंशज बीए-2 (Omicron’s second descendant BA-2) आ गया है, जोकि भारत में मिला ही है, ऑमिक्रान (Omicron’s )से भी तेज गति से संक्रमण फैला रहा है। ऐसे में मॉस्क, 2 गज दूरी और भीड़ में जाने से बचने के उपाय ही आने वाले माहों में इसे रोकने में कारगार होंगे।
उज्जैन जिले के उप संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ.सुजीव कुमरावत के अनुसार ऑमिक्रान के अभी तक तीन वेरिएंट सामने आए हैं। पहला पूरे विश्व में चल ही रहा है। अब दूसरा वंशज बीए-2 आ गया है, जोकि भारत में भी अपना असर दिखा रहा है। डॉ.कुमरावत के अनुसार इसे स्टील्थ ऑमिक्रॉन नाम दिया गया है याने छिपा हुआ।
बता दें कि यह वायरस दिसंबर के पहले सप्ताह में डेनमार्क में मिला। उसके बाद जनवरी माह में नार्वे,स्वीडन,सिंगापुर में मिला था। अब भारत में भी तेजी से फैल रहा है। उन्होंने बताया कि इस वेरिएंट की तीन खास बातें हैं-
1.ओरिजनल ऑमिक्रान में एस जीन 69-70 डिलीशन (विलोपित) रहती है इसी से पीसीआर टेस्ट मे ऑमिक्रान को पहचाना जाता है। परंतु बीए-2 मे यह एस जीन डिलीशन नही पाया जाता है। इस कारण बीए-2 की पीसीआर टेस्ट मे ऑमिक्रान के रुप मे पहचान नही हो पा रही है। इसीलिए इसको स्टील्थ ऑमिक्रान या छुपा हुआ ऑमिक्रान कहा जा रहा है। इसकी पहचान के लिये जीनोम सिक्वेंसिंग करना होगा।
2.अभी तक मिले डेटा के आधार पर यह सम्भावना है कि यह बीए-2ओरिजनल ऑमिक्रान की अपेक्षा तेजी से फैलता है।
3. अभी तक मिले डेटा के आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ओरिजनल ऑमिक्रान की अपेक्षा बीए-2 आसानी से इम्यून सिस्टम की पकड़ में आयेगा। यानि इस बात की सम्भावना है कि बीए-2 ओरिजनल ऑमिक्रान से कम घातक हो सकता है। हालांकि अभी तक इस बारे मे लैब या क्लिनिकल डेटा आना बाकि है। सम्भावना है कि बीए-2,बीए-1 को रिप्लेस कर देगा। सम्भावना यह भी है कि बीए-2 स्वयं एक नया वेरिएंट बन जाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved