• img-fluid

    ब्रिटेन में एक दिन में ही तीन गुना बढ़ गए Omicron के केस, मरने वालों की संख्या सात हुई

  • December 19, 2021

    लंदन। दुनियाभर में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इसका सबसे बुरा असर दक्षिण अफ्रीका के बाद ब्रिटेन में देखने को मिल रहा है। पिछले तीन दिन के आंकड़ों को देखा जाए तो यहां लगातार कोरोना के केस 90 हजार के करीब बने हुए हैं, लेकिन जीनोम सीक्वेंसिंग की क्षमता बढ़ने के साथ ओमिक्रॉन की रफ्तार तीन गुना दर्ज की गई है।

    ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि शनिवार को देश में 10 हजार 59 केस दर्ज किए गए, जो कि शुक्रवार के 3201 केस के मुकाबले लगभग तीन गुना है। इसी के साथ देश में अब ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 24 हजार 968 पहुंच गया है।

    इसके अलावा ओमिक्रॉन वैरिएंट के साथ जान गंवाने वालों की संख्या एक से बढ़कर सात पर पहुंच गई है। हालांकि, कोरोना से मरने वालों के दैनिक आंकड़ों में कोई बड़ा उछाल अब तक देखने को नहीं मिला है। जहां शुक्रवार को कोरोना से 111 लोगों की जान गई थी, वहीं शनिवार को यह आंकड़ा 125 पहुंच गया, जो कि पिछले शनिवार ( 11 दिसंबर) के 132 मौतों के मुकाबले कम है।


    विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के वैज्ञानिकों ने एक दिन पहले ही कहा था कि जिन भी जगहों पर ओमिक्रॉन कम्युनिटी स्प्रेड (सामुदायिक प्रसार) की स्थिति तक पहुंच गया है, वहां इसके मामले डेढ़ से तीन दिन में दोगुने हो रहे हैं। ब्रिटेन में भी यह बात काफी हद तक सामने आ रही है, जहां ओमिक्रॉन के मामले एक दिन में ही तीन गुना से ज्यादा पाए गए हैं।

    लॉकडाउन लगाने पर विचार कर रहे ब्रिटेन-नीदरलैंड
    ओमिक्रॉन के बढ़ते कहर को देखते हुए कई देश अभी से लॉकडाउन लगाने पर विचार कर रहे हैं। ब्रिटेन के अलावा नीदरलैंड और कई यूरोपीय देशों ने लॉकडाउन को लेकर गाइडलाइंस तैयार करनी शुरू कर दी हैं। इसके अलावा यूके में शामिल स्कॉटलैंड और वेल्स ने लोगों के सार्वजनिक स्थानों पर इकट्ठा होने को लेकर नियम लागू करने शुरू कर दिए हैं।

    Share:

    J&K : आतंकियों ने पुलिसकर्मी को घर में मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

    Sun Dec 19 , 2021
    जम्मू । पुलवामा (Pulwama) में खाकी लगातार आतंकियों (terrorists)के निशाने पर है। रविवार शाम आतंकियों के हमले में गोली लगने से एक पुलिस जवान घायल हो गया यह आतंकी हमला (tank attack) बूंदजू में हुआ है। इस जवान को बाद में स्थानीय अस्पताल (Hospital)  में शिफ्ट किया गया है और उसका इलाज किया जा रहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved