नई दिल्ली (new Delhi) । कोरोना वायरस (corona virus) महामारी की नई लहर की आशंका के बीच भारतीय सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) ने सोमवार को बुलेटिन जारी किया, जिसमें कहा गया है कि भारत में कोविड-19 का ओमिक्रॉन वैरिएंट (omicron variant) और इसका उप-स्वरूप ‘XBB’ अभी भी मौजूद है। बुलेटिन के मुताबिक, कोरोना वायरस के BA.2.75 और BA.2.10 वैरिएंट भी मौजूद हैं, लेकिन इनका प्रभाव काफी कम है।
INSACOG के मुताबिक, खासकर उत्तर-पूर्व भारत में बी.ए.2.75 का उप-स्वरूप सक्रिय है। हालांकि, अभी तक इसकी गंभीरता या अस्पताल में भर्ती होने में कोई वृद्धि नहीं देखी गई है। बुलेटिन में कहा गया है कि ओमिक्रॉन और इसके उप-स्वरूप भारत में प्रभावी रूप से सक्रिय हैं। XBB पूरे भारत में फैला सबसे सक्रिय उप-स्वरूप है।
इससे पहले, पांच दिसंबर 2022 को जारी बुलेटिन में INSACOG ने कहा था कि देश में संक्रमण दर प्रतिदिन 500 से नीचे है। रिपोर्ट में कहा गया था कि भारत के उत्तरी भाग में XBB वैरिएंट सक्रिय है, जबकि पूर्वी भाग में BA.2.75 उप-स्वरूप मौजूद है। BA.2.10 और ओमिक्रॉन के अन्य उप-स्वरूप की संक्रमण दर पिछले सप्ताह कम थी।
173 नए मामले मिले, 207 मरीज हुए स्वस्थ
सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की सप्ताह समीक्षा रिपोर्ट में पता चला है कि सभी जिलों में कोरोना का संक्रमण पांच फीसदी से नीचे है। वर्तमान में संक्रमण की राष्ट्रीय दर 0.19 फीसदी है, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.14 फीसदी है। साल के पहले दिन रविवार को देश में कोरोना के नए मामलों से ज्यादा संख्या संक्रमण से ठीक होने वालों की दर्ज की गई। सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि एक जनवरी को देश में कोरोना के 173 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 207 मरीज स्वस्थ हुए। देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,78,822 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2,670 रह गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved