img-fluid

TATA के OmiSure किट से होगी Omicron की टेस्टिंग, ICMR ने जांच को दी मंजूरी

January 04, 2022

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के फिर से बढ़ते संकट के बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने एक ऐसी किट को मंजूरी दे दी है जिसका इस्तेमाल ओमिक्रॉन वेरिएंट का पता लगाने के लिए किया जाएगा. इस खास किट का निर्माण टाटा मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक्स द्वारा किया गया है और इसका नाम ओमीश्योर (OmiSure) है. इस किट को 30 दिसंबर को मंजूरी मिली थी.

वर्तमान में भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट का पता लगाने के लिए जिस किट का उपयोग किया जा रहा है, उसे अमेरिका स्थित वैज्ञानिक उपकरण कंपनी थर्मो फिशर (Thermo Fisher) द्वारा विकसित किया गया है. यह वेरिएंट का पता लगाने के लिए एस जीन टारगेट फेल्योर (S Gene Target Failure, SGTF) रणनीति का उपयोग करता है.

थर्मो फिशर में एस जीन का पता नहीं चलता
‘एस’ जीन, ओआरएफ, ‘एन’ जीन, आरडीआरपी, ‘ई’ जीन आदि वायरल जीन हैं जिन्हें कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए लक्षित किया जाता है. ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले में, थर्मो फिशर (Thermo Fisher) के टाक पाथ (Taq Path) आरटी-पीसीआर टेस्ट में जीन में उत्परिवर्तन के कारण ‘एस’ जीन का पता नहीं चलता है, जबकि अन्य जीन लक्ष्य जैसे ओआरएफ जीन और एन जीन का पता लगाया जाता है.


नागपुर स्थित सीएसआईआर-नीरी के वैज्ञानिक कृष्णा खैरनार ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, “इस घटना को ‘एस’ जीन टॉरगेट फेलियर (एसजीटीएफ) पॉजटिव केस कहा जाता है. ऐसे नमूनों को ओमिक्रॉन पॉजिटिव के रूप में रिपोर्ट किया जा सकता है और फिर पुष्टि के लिए फास्ट-ट्रैक जीनोम अनुक्रमण को भेजा जा सकता है.”

इसके अलावा, ICMR ने, 17 दिसंबर को, 22 दिसंबर तक “SARS-CoV-2 ओमिक्रॉन (B.1.1.529) रियल टाइम RT-PCR परख के विकास और व्यावसायीकरण के लिए प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण” के लिए ईओआई को आमंत्रित किया था.

कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे
इस बीच भारत में कोरोना के मामलों में फिर से उछाल देखने को मिल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज मंगलवार को जारी नए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के 37,379 नए मामले सामने आए. जबकि 11,007 मरीज रिकवर हो गए. हालांकि पिछले 24 घंटे में 124 मरीजों की मौत भी हो गई.

देश में एक्टिव केस की संख्या 1,71,830 तक पहुंच गई है. जहां तक ओमिक्रॉन वेरिएंट का सवाल है तो यह भी तेजी से बढ़ रहा है. देश में ओमिक्रॉन के मामलों का आंकड़ा 1800 के पार कर गया है. अभी फिलहाल ओमिक्रॉन संक्रमितों के संख्या 1892 हो गई है जबकि 766 मरीज ठीक भी हुए हैं. ओमिक्रॉन से सबसे ज्यादा मामले 568 महाराष्ट्र में है जबकि दिल्ली में 382 केस सामने आ चुके हैं.

Share:

झांसी से आए बदमाशों ने भोपाल में की आधा दर्जन चोरी की वारदातें

Tue Jan 4 , 2022
भोपाल। झांसी के दो बदमाश भोपाल में चोरी करने के लिए आए और कुछ महीना में ही आधा दर्जन चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। इतना ही नहीं पुलिस ने उन्हें पिस्टल, कट्टे और हथियार के साथ गिरफ्तार कर उनके पास से करीब साढ़ेÞ तीन लाख रुपए का माल बरामद किया है। पुलिस ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved