img-fluid

अब तक 23 देशों तक पहुंचा ओमिक्रॉन वैरियंट, जानिए क्‍यों डरा रहा WHO

December 02, 2021

वाशिंगटन ! दुनिया में अभी तक कोरोना का पुराना वैरियंट खत्‍म नहीं हुआ कि नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने और लोगों को नई मुसीबत में डाल दिया है। WHO के अनुसार अब तक 23 देशों में ओमिक्रॉन वैरिएंट के केस देखने को मिल चुके हैं। हाल ही में अमेरिका और ब्राजील में कोरोना के ओमीक्रेन वेरिएंट का पहला मामला सामने आया है।
बता दें कि हाल ही में WHO प्रमुख टेड्रोस अधानोम घेब्रेयसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा कि ओमिक्रॉन WHO के छह में से पांच क्षेत्रों के कम से कम 23 देशों में पैर पसार चुका है। उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट अभी कहीं ज्यादा देशों में फैलेगा।
ब्राजील की हेल्थ रेग्यूलेटरी एजेंसी की ओर से कहा गया है कि देश में इससे पीड़ित यह व्यक्ति हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के साओ पोलो से आया है जबकि इसकी पत्नी की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।



तो वहीं अब इसने अमेरिका में भी दस्तक दे दी है। दक्षिण अफ्रीका से लौटे एक व्यक्ति में ओमिक्रॉन के लक्षण दिखे हैं। अमेरिका में ओमिक्रॉन का यह पहला मामला है। अमेरिकी राष्ट्रपति के मुख्य चिकित्सा सलाहकार डॉ. एंथोनी फौसी का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका से कैलिफोर्निया लौटे व्यक्ति में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का पहला पुष्ट मामला सामने आया है।
तो वहीं कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) एकदम से दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गया है. कई हेल्थ एक्सपर्ट्स ने ओमिक्रॉन को डेल्टा वैरिएंट से भी घातक बताया है. ओमिक्रॉन के चलते दुनिया के कई देशों ने दक्षिण अफ्रीका यात्रा को सीमित कर दिया है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस अधनोम घेब्रेसियस ने कहा है कि विश्व स्वास्ठ्य संगठन के 6 में से पांच क्षेत्रों से अब तक 23 देशों से ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले सामने आ गए हैं। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस अधनोम ने यह भी आशंका जताई है कि यह वैरिएंट अभी कहीं ज्यादा देशों में फैलेगा।  कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की पहचान के बाद से दक्षिण अफ्रीका में कोविड से संक्रमण के मामलों में 403 फीसदी की भयानक वृद्धि हुई है। इसके अलावा संक्रमण दर भी 10 फीसदी के पार हो गई है। वहीं, अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों में 87 फीसदी को टीका नहीं लगा है।
कई देशों ने अपने यहां वापस आ रहे और संक्रमित व्यक्ति को कड़ी निगरानी में रखा गया है, वहीं इसके संपर्क में आए लोगों को भी क्वारंटीन कर दिया गया है।

Share:

तड़प के प्रीमियर में आथिया के साथ दिखे KL Rahul, जल्‍द बनेंगें सुनील शेट्टी के दामाद?

Thu Dec 2 , 2021
नई दिल्‍ली. सुनील शेट्टी की बेटी एक्ट्रेस आथिया शेट्टी (Actress Athiya Shetty) और क्रिकेटर केएल राहुल के सीक्रेट अफेयर से पर्दा हट चुका है. दोनों स्टार्स ने अपने रिलेशनशिप पर काफी समय तक चुप्पी साधे रखी थी पर अब दुनिया के सामने आथिया के लिए केएल राहुल का इजहार-ए-मोहब्बत सामने आ चुका है. बुधवार को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved