मुंबई। भारत (India) में भी अब कोरोना (Corona) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (new variant Omicron) के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अमेरिका के न्यूयॉर्क (America’s New York) से मुंबई (Mumbai) लौटा 29 वर्षीय एक व्यक्ति ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया गया है। हालांकि उस व्यक्ति में कोई लक्षण नहीं है।
बीएमसी ने कहा कि इस व्यक्ति ने फाइजर कोरोनावायरस वैक्सीन (pfizer coronavirus vaccine) की तीन खुराक ली थी। वह नौ नवंबर को हवाई अड्डे पर जांच के दौरान कोरोना से संक्रमित पाया गया था। इसके बाद उसके नमूने को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा था। जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
बीएमसी ने कहा कि उसके संपर्क में आने वाले दो लोगों का भी परीक्षण किया गया जिसमें वे नेगिटिव पाए गए। एहतियातन संक्रमित व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती किया गया है। उसमें अभी तक कोई लक्षण नहीं हैं।
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन रोगियों की संख्या 40 तक पहुंची
देश की आर्थिक राजधानी में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 15 हो गई है। जिनमें पांच मुंबई से बाहर के हैं। लेकिन इनमें से 13 मरीजों को पहले ही अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। अभी तक ओमिक्रॉन संक्रमितों में कोई गंभीर लक्षण नहीं पाए गए हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन रोगियों की संख्या 40 तक पहुंच गई है।
मुंबई में सख्ती बढ़ी
मुंबई में 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू कर दी गई है। धारा 144 को लेकर मुंबई पुलिस ने गुरुवार को कहा कि और कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के उपायों के तहत क्रिसमस और नए साल की पूर्व संध्या को देखते हुए शहर में बड़े समारोहों पर प्रतिबंध लागू रहेगा।
इन 11 राज्यों में ओमिक्रॉन के मामले
ओमिक्रॉन से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है जहां अब तक कुल 32 मामले मिल चुके हैं। वहीं राजस्थान 17 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। इसके अलावा गुजरात (4), कर्नाटक (3), केरल (5), आंध्र प्रदेश (1), तेलंगाना (2), पश्चिम बंगाल (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु (1) और दिल्ली में (6) मामले हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved