नई दिल्ली । भारत में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप बरकरार है. बड़ी बात यह है कि देश में अब ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variants) के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 6 हजार 650 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 374 लोगों की मौत हो गई. देश (India) में अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट (Corona Virus) के 358 मामले सामने आ चुके हैं.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 77 हजार 516 है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 79 हजार 133 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, कल 7 हजार 51 रिकवरी हुईं, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 42 लाख 15 हजार 977 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम (Nationwide Immunization Campaign) के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 140 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 57 लाख 44 हजार 652 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 140 करोड़ 31 लाख 63 हजार 63 डोज़ दी जा चुकी हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 358 हो गई है. महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 88 और 67 मामले हैं. अच्छी बात यह है कि ओमिक्रोन के 358 मरीज़ों में से 114 मरीज़ रिकवर हो गए हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved