गाजियाबाद। कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron in Ghaziabad) लगातार देश में अपने पैर पसारते जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को गाजियाबाद में ओमिक्रोन (Omicron in Ghaziabad) के दो केस मिले हैं। जिसकी पुष्टि होने के बाद स्वास्थ विभाग ने आगे की करवाई शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि नेहरू नगर निवासी एक दम्पति पिछले दिनों जयपुर से यात्रा करके लौटे तो उनको बुखार हो गया। जांच करने पर दोनों ही कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके बाद दोनों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए लखनऊ भेज गए थे। शुक्रवार को रिपोर्ट आने पर दोनों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की पुष्टि हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार की रात में ही पूरे नेहरू नगर में कोरोना जांच शुरू कर दी है। सीएमओ डॉ भवतोष शंखधर ने दोनों में ओमिक्रोन की पुष्टि की है। वहीं दम्पति का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। गाजियाबाद में कुल सक्रिय कोरोना के मरीजों की संख्या 26 हो गयी है। एजेंसी
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved