तिरुवनंतपुरम। केरल (Kerala) में ओमिक्रॉन से संक्रमित युवक(young man infected with omicron) कोरोना प्रोटोकॉल को तोड़कर(breaking corona protocol) मॉल, रेस्टोरेंट समेत मार्केट में जा (Omicron positive boy visited hotel and mall) पहुंचा है। संक्रमित युवक(positive boy) द्वारा मार्केट घूमने के बाद प्रशासन के हाथ पैर फूल गए हैं। अब प्रशासन इस युवक के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट तैयार करने में जुटा(Engaged in preparing a list of people who came in contact with the youth) हुआ है। प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती है कि संक्रमित युवक(Omicron positive boy ) मॉल में किन-किन दुकानों में गया और उसके संपर्क में कितने लोग आए हैं। वहीं, जिस रेस्टोरेंट में वह खाना खाया है, उसके आसपास कितने लोग वहां मौजूद थे।
स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज (Health Minister Veena George) ने बताया कि विभाग युवक का रूट मैट जारी करेगा और उसके संपर्क में आए लोगों से अपील किया जाएगा कि वो जल्द से जल्द स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करें और कोरोना टेस्ट करवाए। उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित होने पर जरुरी प्रोटोकॉल्स का नियम पूर्वक पालन करने बेहद ही जरूरी है। विशेषज्ञों की मानें तो ओमिक्रॉन वैरिएंट काफी तेजी से फैलता है। ओमिक्रॉन डेल्टा वैरिएंट से कई गुणा ताकतवर है। बताया जा रहा है कि यह वैरिएंट पूरे समुदाय को एक साथ अपनी चपेट में ले सकता है। देश में कोरोना प्रभावित वाला राज्य केरल ही है। देश में कुल कोरोना आंकड़ों में से आधा से ज्यादा संक्रमित मरीज यहीं से निकल रहे हैं। गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 3,404 नए मामले सामने आए हैं और 320 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51,95,997 और मरने वालों का आंकड़ा 43,946 तक पहुंच गया है।