img-fluid

Omicron : हरियाणा में लगा नाइट कर्फ्यू, अधिक लोग नहीं हो सकते हैं एकत्रित

December 24, 2021

चंडीगढ़। देश में कोरोना वायरस (Corona virus in the country) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (New variant snow) के प्रसार को देखते हुए हरियाणा सरकार (Government of Haryana) ने पाबंदियों का ऐलान किया है। राज्य में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू (night curfew) लगाने का फैसला किया गया है तो सार्वजनिक स्थानों (Places) पर 200 से अधिक लोगों के जुटने पर रोक लगा दी गई है। हरियाणा (haryana) से पहले मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) जैसे बीजेपी शासित राज्यों (BJP ruled states) ने भी नाइट कर्फ्यू (night curfew) की घोषणा कर दी है। राज्य में कोरोना (Corona) से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा बैठक के बाद खट्टर ने कहा, ”राज्य में ओमिक्रॉन केसों के बढ़ने की संभावना को देखते हुए और लोगों की सुरक्षा को देखते हुए 1 जनवरी 2022 से सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थानों में प्रवेश के लिए वैक्सीन की दोनों खुराक को अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर 200 से अधिक लोगों के एकत्रित होने और रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक गाडियों की आवाजाही को सख्ती से बैन कर दिया गया है।”


खट्टर ने कहा, ”ओमिक्रॉन के प्रभाव को रोकने के लिए जरूरी है कि लोगों को और अधिक जागरूक बनाया जाए। सभी को टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। कोविड के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग को तैयारी पूरी कर लेनी चाहिए। 23 दिसंबर को दो लाख से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक मिली। इसके अलावा हर दिन 30 से 32 हजार मरीजों की जांच की जा रही है और जो पॉजिटिव पाए जा रहे हैं उनकी जीनोम स्वीकेंसिंग कराई जा रही है।”

 

Share:

IAS  अधिकारी पर जिला पंचायत सदस्य ने उठाई चप्पल,  गलत शब्दों के इस्तेमाल का आरोप

Fri Dec 24 , 2021
रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुंगेली जिले (District) में जिला पंचायत सीईओ (Panchayat CEO)को महिला नेता ने चप्पल से पीटने की कोशिश की। महिला जिला पंचायत की सदस्य है और उसका आरोप है कि आईएएस अधिकारी (IAS Officer) ने जातिसूचक कमेंट किया। उसने सीईओ (Ceo) को पुलिस (Police) बुलाने की धमकी भी दी। इधर, सीईओ के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved