img-fluid

ओमिक्रॉन ने बढ़ाई टेंशन, दुनियाभर में कुल मामले 30 करोड़ के पार, 34 देशों में टूटा वायरस का रिकॉर्ड

January 08, 2022

नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत से लेकर अभी तक दुनियाभर के 30 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हुए हैं. हाल ही में मिला ओमिक्रॉन वेरिएंट (B.1.1.529) अब विकराल रूप लेता जा रहा है. पूरी दुनिया में इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं (World Coronavirus Today).

यूरोप में 18 और अफ्रीका में 7 देशों सहित कुल 34 देशों ने सप्ताह में रिकॉर्ड संख्या में दैनिक कोविड-19 मामले दर्ज किए. जिसके पीछे का कारण तेजी से फैलने वाला ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) है. जो बेशक दूसरे वेरिएंट की तुलना में कम गंभीर माना जा रहा है लेकिन ये अब तक का सबसे तेजी से फैलने वाला वेरिएंट भी है.

समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया कि दुनिया में एक हफ्ते में 1.35 करोड़ मामले सामने आए हैं. जो पिछले हफ्ते की तुलना में 64 फीसदी अधिक हैं, जबकि इस दौरान वैश्विक मौतों में 3 फीसदी की गिरावट आई है.

अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (यूएससीडीसी) के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका ने 24 घंटों में 791,734 नए मामले दर्ज किए और 1,989 मौत हुईं. देश में प्रत्येक 100,000 में से लगभग 1,296 लोगों का टेस्ट पॉजिटिव आया है. अब तक पूरे अमेरिका में 58,689,973 मामले और 831,729 मौतें दर्ज की गई हैं, जिससे यह वैश्विक स्तर पर संक्रमण के मामलों और मौत के मामलों में सबसे अधिक प्रभावित देश बन गया है.


ब्रिटेन में मिले 1.78 लाख से अधिक केस
ब्रिटेन में भी ओमिक्रॉन वेरिएंट तेजी से फैल रहा है. यहां शुक्रवार को 178,250 लोग इस बीमारी से संक्रमित मिले, जिससे कुल मामलों की संख्या 14,193,228 हो गई है (World Coronavirus Europe). इसके साथ ही 229 मौत भी दर्ज हुईं, जिससे यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 149,744 हो गई है. इस बीच यूरोप के कई देशों ने दैनिक संक्रमण में तेज वृद्धि की जानकारी दी है. फ्रांस में शुक्रवार को 328,214 नए मामले सामने आए जबकि इटली में 108,304 मामले दर्ज किए गए. फ्रांस में अब तक कुल 11,183,238 मामले दर्ज किए गए, जो यूरोपीय संघ के देशों में सबसे अधिक हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जताई चिंता
चीन ने शुक्रवार को 159 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए, जिनमें से 95 स्थानीय रूप से प्रसारित हुए हैं. रूस ने 16,735 मामले और 787 मौतें दर्ज कीं (Coronavirus World Health Organisation). विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर चिंता जताई है. क्योंकि संक्रमित लोगों के अस्पतालों में भर्ती होने के कारण स्वास्थ्य प्रणालियों पर बोझ बड़ रहा है.

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम गेब्रेयसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा, ‘मामलों की सुनामी इतनी बड़ी और तेज है कि यह दुनियाभर की स्वास्थ्य प्रणालियों पर भारी पड़ रही है. अस्पतालों में मरीजों की दर बढ़ रही है, वहां स्टाफ भी कम पड़ रहा है. जिसके कारण वो मौत भी हो रही हैं, जिन्हें रोका जा सकता है. ये मौत ना केवल कोविड-19 बल्कि अन्य बीमारियों या कारणों से हो रही हैं.’

Share:

INDORE : जल्दबाजी में फिर करा रहे कोविड की जांच फिर से पॉजिटिव आ रही मरीजों की रिपोर्ट

Sat Jan 8 , 2022
इंदौर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा सवा 2 हजार के इंदौर। शहर में एक बार फिर के रूप में कोरोना (corona) पैर पसारने लगा है। प्रतिदिन मरीजों का आंकड़ा तो बढ़ता ही जा रहा है, लेकिन लक्षण नहीं दिखने पर जल्दबाजी में वे अपनी जांच 4 से 5 दिनों में फिर करवा लेते हैं, जिससे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved