मुंबई। मुंबई (Mumbai) में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (omicron) के 2 नए मामले सामने आए हैं. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (National Institute of Virology) की रिपोर्ट के अनुसार 25 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के जोहान्सबर्ग से मुंबई (Johannesburg to Mumbai) आने वाला 36 साल का शख्स और उसी दिन अमेरिका (America) से वापस लौटा उसका दोस्त ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित निकले हैं.
अब महाराष्ट्र में कुल मामलों की संख्या 10 और देश में 23 हो गई है. महाराष्ट्र (Maharashtra) में 1 नवंबर के बाद से आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों (international travelers) का फील्ड सर्विलांस चल रहा है. एयरपोर्ट (Airport) और फील्ड सर्विलांस के जरिए 34 सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जा चुके हैं.
वैक्सीन लगवा चुके हैं दोनों मरीज
ओमिक्रॉन से संक्रमित दोनों मरीज फाइजर की वैक्सीन लगवा चुके हैं. इन दोनों मरीजों के 5 हाई रिस्क और 315 लो रिस्क कॉन्टैक्ट्स का पता लगाया गया है. आगे फिलहाल ट्रेसिंग की जा रही है.
डोंबिवली में मिला था पहला केस
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन का पहला मरीज डोंबिवली में मिला था. इसके बाद से कोरोना ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट की पृष्ठभूमि में केडीएमसी प्रशासन ने सावधानियों और उपायों के लिए कमर कस ली है. केडीएमसी आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी (KDMC Commissioner Dr. Vijay Suryavanshi) के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों में विदेश से 295 नागरिक कल्याण डोंबिवली आए हैं, उनमें से 109 की तलाश की जा रही है.
घबराएं नहीं, वैक्सीनेशन करवाएं
राज्य के जन स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वायरस में आनुवंशिक परिवर्तन और म्यूटेशन एक प्राकृतिक घटना है, इससे लोगों को घबराना नहीं चाहिए. इसके अलावा, कोविड के उचित व्यवहार का पालन करें, सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सूचित करें कि क्या पिछले महीने में उन्होंने कोई अंतरराष्ट्रीय यात्रा की है और जिन्होंने कोविड -19 वैक्सीन नहीं लिया है या केवल एक ही डोज लिया है, जल्द से जल्द अपना वैक्सीनेशन पूरा करवाएं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved