जेनेवा। कोरोना वायरस(Corona virus) के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) की पहचान दुनिया के 77 देशों में की गई है और यह काफी तेजी से फैल रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन World Health Organization (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस ए गेब्रेयेसस (WHO Director-General Tedros A. Ghebreyesus) ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, “77 देशों ने अब तक ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के मामलों की सूचना दी है और वास्तविकता यह है कि ओमिक्रॉन (Omicron Variant) शायद अधिकांश देशों में है, भले ही अभी तक इसका पता नहीं चला है. ओमिक्रॉन (Omicron Variant) उस तेजी से फैल रहा है जिसे हमने कोरोना (Corona) के किसी पिछले वेरिएंट के साथ नहीं देखा है.”
ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के खिलाफ बूस्टर डोज को लेकर भी WHO के महानिदेशक ने अपनी राय जाहिर की. उन्होंने कहा, “ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) ने कुछ देशों को अपनी संपूर्ण वयस्क आबादी के लिए कोरोना बूस्टर (Corona booster Dose) कार्यक्रम शुरू करने के लिए मजबूर किया, जबकि हमारे पास इस बात के पर्याप्त सुबूत नहीं हैं कि कोरोना के इस नए वेरिएंट के खिलाफ बूस्टर कितना असरदार है.”
दक्षिण अफ्रीका में हुई नए वेरिएंट की पहचान
वैज्ञानिकों का कहना है कि ‘ओमिक्रॉन’ वेरिएंट कई बार उत्परिवर्तन (Mutations) का नतीजा है. कोविड के अधिक संक्रामक स्वरूप बी.1.1.1.529 के बारे में पहली बार 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका की ओर से विश्व स्वास्थ्य संगठन को सूचित किया गया था. इसके बाद बोत्सवाना, बेल्जियम, हांगकांग, इजरायल, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, नीदरलैंड, जापान, जर्मनी और फ्रांस सहित कई देशों में भी इसकी पहचान की गई है.
WHO ने ‘ओमिक्रॉन’ को बताया ‘चिंताजनक’
ओमिक्रॉन को कोरोना वायरस के विभिन्न स्वरूपों में सबसे खतरनाक माना जा रहा है. डब्ल्यूएचओ ने 26 नवंबर को इसे ‘चिंताजनक’ स्वरूप (Variant of Concern) बताते हुए ओमिक्रॉन नाम दिया. ‘चिंताजनक स्वरूप’ डब्ल्यूएचओ की कोरोना वायरस के ज्यादा खतरनाक स्वरूपों की शीर्ष श्रेणी है. कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट को भी इसी श्रेणी में रखा गया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved