• img-fluid

    omicron: सरकार ने बड़ते संक्रमण के खतरे के बीच, 31 जनवरी तक इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर रोक लगाई

  • December 09, 2021

    नई दिल्ली। भारत अपनी शेड्यूल इंटरनेशनल पैसेंजर फ्लाइट्स (India its schedule international passenger flights)  को 31 जनवरी, 2022 तक निलंबित रखेगा। इसकी जानकारी गुरुवार को एविएशन रेगुलेटरी बॉडी DGCA ने दी। डीजीसीए ने कोरोना वायरस वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच एक दिसंबर को फैसला लिया था कि वह निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (international flights)  को 15 दिसंबर से बहाल नहीं करेगा। उससे एक सप्ताह पहले ही उसने घोषणा की थी कि वह निर्धारित अंतरराष्ट्रीय (determined international) उड़ानों को फिर से शुरू करेगा।

    डीजीसीए ने गुरुवार को कहा, ‘भारत से आने-जाने वाली इंटरनेशनल पैसेंजर फ्लाइट्स के निलंबन को 31 जनवरी, 2022 को रात 11 बजकर 59 मिनट तक बढ़ाने का फैसला किया है। ’ इसमें कहा गया है कि यह निलंबन सभी अंतरराष्ट्रीय कार्गो प्लेन के संचालन और विशेष रूप से डीजीसीए द्वारा एप्रूव्ड उड़ानों पर लागू नहीं होगा। डीजीसीए ने कहा, ‘निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को सक्षम अथॉरिटी द्वारा मामले के आधार पर चयनित रूट पर परमीशन दी जा सकती है। ’ एक अन्य ट्वीट में, इसने स्पष्ट किया कि मौजूदा बबल एग्रीमेंट के तहत सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 31 जनवरी तक चलती रहेंगी।


    कोरोना वायरस महामारी (corona virus epidemic)  के कारण भारत में 23 मार्च, 2020 से निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवाएं निलंबित चल रही हैं। हालांकि वंदे भारत मिशन के तहत मई 2020 से और जुलाई 2020 से चुनिंदा देशों के साथ द्विपक्षीय ‘एयर बबल’ व्यवस्था के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित हो रही हैं। भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात, केन्या, भूटान और फ्रांस सहित लगभग 32 देशों के साथ हवाई बबल समझौते किए हैं। दो देशों के बीच एक बबल समझौते के तहत, विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानें उनकी एयरलाइनों द्वारा उनके क्षेत्रों के बीच संचालित की जा सकती हैं। डीजीसीए ने पहले 26 नवंबर को घोषणा की थी कि भारत 15 दिसंबर से निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें फिर से शुरू करेगा।

    Share:

    बैतूल में महिला ने दिया तीन बच्चियों को जन्म, तीनों स्‍वस्‍थ्‍य

    Thu Dec 9 , 2021
    बैतूल । एक महिला ने एक के बाद एक तीन बच्चियों को जन्म (birth to three girls) दे दिया। महिला की पहले से तीन बच्चियां थी। अब कुल मिलाकर महिला की 6 बच्चियां हो गई हैं। तीन जन्म लेने वाली बच्चियां सहित प्रसूता स्वस्थ्य (maternity health with girls) हैं। तीन बच्चियों में से दो का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved