नई दिल्ली। कोरोना के नए वेरिएंट (Corona’s new variant ) ओमिक्रॉन (Omicron) ने भारत में दस्तक दे दी है. अभी तक कर्नाटक में दो लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए हैं। इस बीच दूसरे राज्यों में भी एयरपोर्ट पर कई यात्री कोविड पॉजिटिव (covid positive) निकल रहे हैं। अब दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर भी 6 लोग कोविड पॉजिटिव (covid positive) पाए गए हैं। गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर कुल 3000 इंटरनेशनल पैसेंजर्स लैंड किए थे। अब उनमें से 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
दिल्ली एयरपोर्ट पर 6 यात्री कोविड पॉजिटिव
चिंता की बात ये भी है कि जो यात्री संक्रमित पाए गए हैं, वो सभी एट रिस्क वाले देशों से आए हैं। बताया गया है कि गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर चार फ्लाइट लंदन की लैंड की थीं, वहीं एक फ्लाइट पैरिस से आई थी। ऐसे में अकेले गुरुवार को करीब 3 हजार यात्री दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड किए और उसमें से 6 कोरोना से संक्रमित पाए गए।
अब दिल्ली एययपोर्ट पर दूसरे देशों से आ रहे यात्रियों के लिए कोविड टेस्ट की व्यवस्था की गई है। सभी का आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाया जा रहा है. लेकिन इस वजह से कई यात्रियों को जरूरत से ज्यादा समय अपना एयरपोर्ट पर व्यतीत करना पड़ रहा है। कई ऐसे भी यात्री सामने आए हैं जिनके मुताबिक उन्हें किसी भी ऐसे टेस्ट की जानकारी नहीं थी और एयरपोर्ट पर भी कोई ठीक इंतजाम नहीं किए गए।
एयरपोर्ट पर इंतजाम को लेकर नाराज यात्री
एक पैसेंजर ने बताया कि वो रूस से ट्रैवल कर भारत आई हैं। उनकी फ्लाइट गुरुवार सुबह पांच बजे ही दिल्ली लैंड कर गई थी, लेकिन वे दोपहर को 12 बजे एयरपोर्ट से बाहर निकल पाईं। उनके मुताबिक सभी यात्रियों का एयरपोर्ट पर कोविड टेस्ट करवाया जा रहा था और उन्हें अपनी रिपोर्ट पूरे चार घंटे बाद मिली। वहीं 28 वर्षीय नवजोत सिंह कौर बताती हैं कि एयरपोर्ट पर कार्ड के जरिए पेयमेंट नहीं हो रहा है। यहां पर कोविड टेस्ट के लिए 3,500 रुपये मांगे जा रहे हैं। वहीं नवजोत की मां ने यहां तक कह दिया है कि उन लोगों को दो ऑफर दिए गए थे। अगर जल्दी कोविड रिपोर्ट चाहिए तो 3,500 रुपये देने थे, वहीं 500 रुपये देकर भी रिपोर्ट दी जा रही थी।
कई यात्री अभी इस वजह से एयरपोर्ट पर परेशान घूम रहे हैं। सभी जोर देकर कह रहे हैं कि सरकार ने बिना किसी तैयारी के ऐसे फैसले ले लिए हैं जिस वजह से अब यात्रियों को कई घंटे एयरपोर्ट पर बिताने पड़ रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved