मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (corona) के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (new variant Omicron) के बढ़ते मामलों (Increasing cases) को देखते हुए राज्य सरकार ने रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू कर दिया है। यह कर्फ्यू आज रात से ही लागू हो गया है। रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रहेगा।
संसदीय कार्यमंत्री अनिल परब ने शुक्रवार को विधानसभा को बताया कि राज्य में कोरोना तथा ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी वजह से आज रात से रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही हॉल अथवा सभागृह में दर्शकों की उपस्थिति सिर्फ 25 फीसदी और ओपन प्लेस में 50 फीसदी उपस्थिति का आदेश जारी किया गया है। राज्य में सिनेमागृह, होटल, मॉल आदि जगह भी लोगों की उपस्थिति 50 फीसदी तय की गई है।
अनिल परब ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से जारी नियमावली का उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इस नियमावली में और भी कठोर कार्रवाई का अधिकार जिलाधिकारी व प्राधिकृत अधिकारियों को दिया गया है।
अहमदनगर के एक स्कूल में 16 छात्र और 3 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव
अहमदनगर जिले के पारनेर तहसील में स्थित जवाहरलाल नवोदय विद्यालय के 16 छात्र व 3 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिलाधिकारी राजेश भोसले के निर्देश पर इन सबको जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार पारनेर तहसील के टाकली ढोकेश्वर क्षेत्र में स्थित जवाहरलाल नवोदय विद्यालय में 400 छात्र पढ़ते हैं। इनमें से कई छात्रों को खासी, सर्दी बुखार था। इसी वजह से इन सभी छात्रों व शिक्षकों की कोरोना जांच की गई थी। शुक्रवार को इन सबकी कोरोना जांच रिपोर्ट आई है, इनमें 16 छात्र व 3 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जिलाधिकारी ने नवोदय विद्यालय को तत्काल सैनिटाइज करने का आदेश जारी किया है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved