• img-fluid

    पूरी दुनिया में आतंक मचा रहा ओमिक्रॉन, WHO की बढ़ी चिंता, दे दी यह चेतावनी

  • December 29, 2021

    नई दिल्ली. कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट(Omicron Variants) ने पूरी दुनिया को चिंता में डाल रखा है. WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) ने बुधवार को एक बयान में कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट का खतरा अभी भी बहुत ज्यादा है. WHO की यह प्रतिक्रिया पिछले सप्ताह वैश्विक स्तर पर कोविड-19 (COVID-19) के 11 प्रतिशत मामले बढ़ने के बाद आई है. भारत (India) में भी ओमिक्रॉन इंफेक्शन के मामले बढ़कर 781 पहुंच गए हैं.

    कोविड-19 के साप्ताहिक एपिडेमायोलॉजिकल (epidemiological) अपडेट में WHO ने कहा, ‘कई देशों में वायरस के तेजी से फैलने के पीछे नया ओमिक्रॉन वैरिएंट है. ये उन देशों में भी आगे निकल चुका है जहां पहले डेल्टा वैरिएंट हावी था.’ यूएन हेल्थ एजेंसी ने कहा कि नए ‘वैरिएंट ऑफ कन्सर्न’ ओमिक्रन का ओवरऑल रिस्क बहुत ज्यादा है.

    WHO ने कहा, ‘लगातार सामने आ रहे आंकड़े बताते हैं कि डेल्टा वैरिएंट (delta variant) की तुलना में ओमिक्रॉन ज्यादा तेजी से विकसित हुआ है. ब्रिटेन और अमेरिका (Britain and America) जैसे देशों में भी वायरस बड़ी तेजी से फैल रहा है. इन देशों में अब ओमिक्रॉन ज्यादा प्रभावशाली वैरिएंट बन गया है. इम्यून से बच निकलने की क्षमता और ज्यादा संक्रामक होने का कॉम्बिनेशन ओमिक्रॉन की तेजी का कारण हो सकता है.’

    WHO ने यह भी बताया कि दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में कोरोना के मामले 29 प्रतिशत कम हुए हैं. दक्षिण अफ्रीका पहला ऐसा देश था जिसने 24 नवंबर को पहली बार WHO को ओमिक्रॉन वैरिएंट की जानकारी दी थी. ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका और डेनमार्क से जुटाए गए शुरुआती डेटा से पता चला है कि डेल्टा की तुलना में ओमिक्रॉन इंफेक्शन से अस्पताल में भर्ती होने का जोखिम कम है.



    हालांकि ओमिक्रॉन की गंभीरता को समझने के लिए अभी और डेटा की जरूरत है, जिसमें ऑक्सीजन का इस्तेमाल, मैकेनिकल वेंटिलेशन और मौत से जुड़े आंकड़े शामिल हैं. कोविड से पहले संक्रमित हो चुके लोग और वैक्सीनेट लोगों के लिए ओमिक्रॉन कितना गंभीर है, ये जानने के लिए भी अधिक डेटा की आवश्यकता है.

    WHO ने कहा, ‘ऐसी उम्मीद है कि कोर्टिकोस्टेरॉयड और इंटरल्यूकिन 6 रिसेप्टर ब्लॉकर्स गंभीर रूप से बीमार पड़ रहे मरीजों के इलाज में प्रभावी होंगे. हालांकि, शुरुआती डेटा ये भी बताता है कि मोनोक्लोनर एंटीबॉडीज शरीर में ओमिक्रॉन वैरिएंट को बेअसर करने में कम कारगर हो सकती है.’

    WHO ने रविवार शाम को बताया था कि अक्टूबर से मामले बढ़ने के बाद पिछले सप्ताह की तुलना में वैश्विक स्तर पर नए मामलों में 11 प्रतिशत वृद्धि हुई है. जबकि मौत के मामलों में 4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. फिलहाल सबसे ज्यादा मामले अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और इटली में दर्ज किए गए हैं.

    Share:

    यहां कुत्तों का प्राइवेट पार्ट तेल में फ्राई कर खाते हैं लोग, हर साल मारे जाते हैं 1 करोड़ बेजुबान

    Wed Dec 29 , 2021
    डेस्क: दुनिया में कोरोना (Corona In China) फ़ैलाने का जिम्मेदार चीन को माना जा रहा है. हालांकि, चीन ने बीते दो सालों में अपनी गलती नहीं मानी है. चीन पर आरोप लगाया गया कि चमगादड़ के मांस के सेवन से ये वायरस इंसानों में आया और फिर एक के बाद एक इसने पूरी दुनिया को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved