• img-fluid

    देश में ओमिक्रोन ने पकड़ी रफ्तार, अबतक 2630 संक्रमित, कोरोना के भी आए 90 हजार 928 मरीज

  • January 06, 2022

    नई दिल्ली । देश में कोरोना (corona) के नए वेरियंट ओमिक्रोन (omicron) की रफ्तार तेज हो चली है। देश में ओमिक्रोन के अबतक 2630 मामले की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 995 मरीज ठीक हो चुके हैं।

    केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने गुरुवार को जारी आंकड़े में बताया कि ओमिक्रोन अब देश के 26 राज्य और केन्द्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है। महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मामले रिपोर्ट हो रहे हैं। यहां ओमिक्रोन के 797 मामले आ चुके हैं। दूसरे नंबर पर दिल्ली है जहां अबतक 465 मामले आ चुके हैं। तीसरे नंबर पर राजस्थान है जहां अबतक 236 मामले सामने आ चुके हैं।


    देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 90 हजार से ज्यादा नए मामले
    देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बेहद तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में नए मरीजों की संख्या 90 हजार 928 से ज्यादा पहुंच गई है। वहीं, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 19 हजार 206 है। जबकि इससे 325 लोगों की मौत हो गई है।

    गुरुवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वाले की संख्या कुल तीन करोड़ 43 लाख, 41 हजार, 09 है। देश का रिकवरी रेट लगातार घटकर 97.81 प्रतिशत हो गया है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर दो लाख 85 हजार 401 हो गई है। रोजाना संक्रमण दर 6.43 प्रति हो गया है। देश में अबतक कुल 68.53 टेस्ट किए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 14 लाख 13 हजार टेस्ट किए जा चुके हैं।

    Share:

    केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय कोरोना संक्रमित

    Thu Jan 6 , 2022
    नई दिल्ली । केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) कोरोना से संक्रमित (corona infected) हो गये हैं। उन्होंने यह जानकारी साझा करते हुए बीते दिनों उनके संपर्क में आये लोगों को सतर्कता बरतते हुये जांच कराने का आग्रह किया है। राय ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, “ मेरी कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved