मुंबई। देशभर में कोरोना (Corona across the country) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Variant Omicron) का खौफ बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र Maharashtra )इससे सबसे ज्यादा प्रभावित है और यहां मंगलवार को ओमिक्रॉन (omicron)के 11 नए मरीज (new patients ) मिले हैं। इनमें से आठ मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport)पर और एक पिंपरी चिंचवड, एक उस्मानाबाद और एक नवी मुंबई में मिला है। इसी के साथ महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या बढ़कर 65 हो गई है।
ओमिक्रॉन (omicron)के बढ़ते खतरे के मद्देनजर बीएमसी (BMC in view) ने कहा है कि अब मुंबई में 200 या उससे ज्यादा लोगों की मौजूदगी के साथ किसी भी प्रकार के आयोजन के लिए पहले से इजाजत लेनी होगी। बीएमसी की ओर से 20 दिसंबर को जारी सर्कुलर के मुताबिक ऐसे कार्यक्रमों या समारोहों के आयोजन के लिए स्थानीय सहायक नगर आयुक्त की अनुमति लेनी होगी। बंद स्थानों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को 50 फीसदी क्षमता के साथ इजाजत दी जाएगी जबकि खुले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए 25 फीसदी लोगों के साथ ही अनुमति दी जाएगी।
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के कहर को देखते हुए लगातार सख्ती बरती जा रही है और राज्य सरकार नई गाइडलाइन बना रही है। देशभर में महाराष्ट्र ही ऐसा राज्य है जहां ओमिक्रॉन के मामले सबसे ज्यादा हैं। इसी तरह कोरोना की लहर के दौरान भी यहां सबसे दैनिक आंकड़े दर्ज किए गए थे। राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन से संक्रमित होने वालों की कुल मरीजों संख्या बढ़कर 54 हो गई है। अधिकारियों ने दिल्ली के 45 मामलों की विस्तृत जानकारी साझा की है, लेकिन 9 मामलों की जानकारी का अब भी इंतजार है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को कहा कि यहां लोक नायक अस्पताल में भर्ती ओमीक्रोन संक्रमित 34 मरीजों में से 3 का कोई यात्रा इतिहास नहीं है। जैन ने सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रोकने की मांग दोहराते हुए कहा कि यह भारत में कोविड के नए वेरिएंट के प्रसार को रोकने का एकमात्र तरीका है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved