नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में कोरोना (corona) के नए मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। शाम के करीब साढ़े सात बजे स्वास्थ्य विभाग (health Department) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 496 केस की पुष्टि हुई है। इसके संक्रमण (Infection) दर बढ़कर 0.89 फीसदी हो गई। कल कोरोना(corona) के 331 मामले आए थे और कोरोना संक्रमण (corona infection) दर 0.68 फीसदी थी। इतने ही समय में 172 मरीज संक्रमण (Infection) से उबरे हैं और एक की मौत हुई है। इस समय 1612 एक्टिव मरीज (active patient) हैं। शहर में अब तक 14,44,179 लोग कोरोना वायरस (corona virus) से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 1417460 मरीज ठीक हो चुके हैं। 25,107 मरीजों (patient) की मौत (Death) हुई है।
शहर में कोरोना (corona) के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। सोमवार को 331, रविवार को 290, शनिवार को 249, शुक्रवार को 180, गुरुवार को 118, बुधवार को 125, मंगलवार को 102 मामले आए थे। दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस (corona virus) के नए वेरिएंट के 142 मामलों की पुष्टि हुई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज ही दिल्ली में ‘येलो अलर्ट’ (‘Yellow Alert’) जारी किया गया है। इसी के तहत डीडीएमए ने मंगलवार को स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल और जिम तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया। साथ ही, दुकानों, सार्वजनिक परिवहन पर कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं। आदेश में कहा गया कि दिल्ली मेट्रो अपनी 50 प्रतिशत सीट क्षमता के साथ संचालित होगी, जबकि ऑटो रिक्शा और कैब में दो यात्री तक बैठ सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved