img-fluid

Omicron: भिवंडी के आश्रम स्कूल में 28 छात्र संक्रमित, जानिए महाराष्ट्र से बंगाल तक कहां कितने मामले

January 04, 2022

मुम्बई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में कोविड-19 (Covid-19) और उसके नए स्वरूप ओमिक्रॉन (new form Omicron) के मामलों में तेजी (Rapid rise cases) से हो रही बढ़ोतरी के बीच कक्षा 1 से 9 और 11 के लिए सभी स्कूलों को 31 जनवरी तक बंद (All schools closed till 31 January) रखने का फैसला किया गया है। मुंबई में स्कूल बंद करने के फैसले के बाद उससे सटे ठाणे जिले और नवी मुंबई में भी स्कूल बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया।

दरअसल, ठाणे के भिवंडी में एक आश्रम स्कूल में कोरोना विस्फोट का मामला सामने आया है। ठाणे नगर निगम ने बताया कि भिवंडी के एक आश्रम स्कूल के 28 छात्रों और 2 स्टाफ सदस्यों सहित 30 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने कहा कि पहले के निर्देशानुसार, कक्षा 1 से 9 और 11 के छात्रों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। हालांकि कक्षा 10 और 12 के छात्रों को इस फैसले के दायरे से बाहर रखा गया है।


इससे 10वीं और 12वीं के छात्र स्कूलों में पढ़ाई करने जा सकते हैं। मुंबई की महापौर किशोरी पेडणेकर ने कहा कि महानगर में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं जिससे बच्चे भी संक्रमित हो रहे हैं। बच्चों के संक्त्रस्मण को देखते हुए 4 जनवरी से 31 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का फैसला किया गया है।

कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे पूरे देश में रफ्तार पकड़ रही है। वहं, टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह के प्रमुख डॉ. एनके अरोड़ा ने कहा है कि ओमिक्रॉन के आने के बाद से देश में संक्रमण बेहद तेजी से बढ़ा है। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है।

महाराष्ट्र, दिल्ली और बंगाल जैसे प्रमुख राज्यों के आंकड़े भी उनकी बात को सच साबित करते दिखे। महाराष्ट्र में बीते एक दिन में कोरोना संक्रमण के 12,160, दिल्ली में 4,099 और बंगाल में 6, 078 मामले आए हैं। वहीं, बहुरुपिये वायरस के अलग-अलग रंग से भी चिंता बढ़ती जा रही है।

मुंबई में सोमवार को 8082 नए संक्रमित मिले। हालांकि, इनमें से 90 फीसदी में कोई लक्षण नहीं था। मुंबई में कोविड-19 और उसके नए स्वरूप ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के बीच कक्षा 1 से 9 और 11 के लिए सभी स्कूलों को 31 जनवरी तक बंद रखने का फैसला किया गया है।

देश में 1.45 लाख से ज्यादा सक्रिय मरीज
देश में 1,45,582 लोग संक्रमण से जूझ रहे हैं, यह कुल संक्रमण के मामलों की तुलना में महज 0.42 फीसदी ही हैं। राष्ट्रीय स्तर पर संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 98.20 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.38 फीसदी है। वहीं, दैनिक संक्रमण दर 3.84 फीसदी दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक दर 1.68 फीसदी रही। बीते एक दिन में कोविड संक्रमण के 33,750 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 10,849 लोग संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ भी हुए।

सीआरपीएफ के 38 जवान कोरोना संक्रमित
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा जिले में तैनात सीआरपीएफ के 38 जवान कोरोना संक्रमित मिले हैं। सभी का कैंप में ही इलाज चल रहा है। सभी जवान कोबरा यूनिट के 202 बटालियन से जुडे़ हैं।

चुनाव आयोग ने कहा टीकाकरण बढ़ाएं राज्य
निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव वाले पांच राज्यों को पत्र लिखकर टीकाकरण बढ़ाने को कहा है। यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि ड्यूटी में लगने वाले कर्मियों को दोनों खुराकें लग चुकी हों। आयोग ने मतदान कर्मियों को भी कोरोना योद्धा बताते हुए बूस्टर डोज लगाने की व्यवस्था करने को कहा है।

तीन दिन बाद खुला जगन्नाथ मंदिर
31 दिसंबर से तीन दिनों तक बंद रहने के बाद प्रतिष्ठित श्री जगन्नाथ मंदिर सोमवार को श्रद्धालुओं के लिए फिर से खुल गया। श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के एक अधिकारी ने बताया कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच नववर्ष पर भारी भीड़ से बचने के लिए मंदिर को बंद किया गया था।

एक्सपायरी डेट वाले टीके की खबर महज अफवाह : केंद्र
भारत में टीकाकरण अभियान के लिए एक्सपायरी-डेट निकल चुके कोविड-19 टीकों के उपयोग के आरोप को केंद्र सरकार ने भ्रामक बताया। सरकार ने कहा कि कोवाक्सिन की शेल्फ लाइफ 9 महीने से बढ़ाकर 12 महीने और कोविशील्ड की 6 महीने से बढ़ाकर 9 महीने की गई थी।

यह निर्णय केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने विस्तृत विश्लेषण और मूल्यांकन के बाद 25 अक्तूबर 2021 को लिया था। इसके लिए टीका बना रही कंपनियों के अध्ययन डाटा को आधार बनाया गया। एक्सपायरी डेट बढ़ाने के लिए कोवाक्सिन बना रही कंपनी भारत बायोटेक ने सीडीएससीओ को पत्र लिखा था।

कोविड के साये में बॉलीवुड, कई सितारे संक्रमित
मुंबई में विकराल होते जा रहे कोविड संक्रमण का साया अब बॉलीवुड पर भी पड़ गया है। सोमवार को अभिनेता जॉन अब्राहम, दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा, निर्माता-निर्देशक एकता कपूर व अभिनेत्री दिलनाज ईरानी कोविड पॉजिटिव पाए गए। जॉन अब्राहम ने इंस्टाग्राम पर लिखा, तीन दिन पहले मैं और प्रिया संक्रमित हो गए हैं। फिलहाल हम घर पर ही क्वारंटीन में हैं।

वहीं, फिल्म और टेलीविजन निर्माता एकता कपूर ने भी इंस्टाग्राम के जरिये सोमवार को बताया, मैं कोविड पॉजिटिव हो गई हूं। लीलावती अस्पताल के डॉक्टर जलील पारकर ने बताया कि अभिनेता प्रेम चोपड़ा और उनकी पत्नी उमा चोपड़ा संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, कभी-कभी इत्तेफाक से धारावाहिक में किरदार निभा रहीं दिलनाज ईरानी कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं।

कर्नाटक में ओमिक्रॉन के 10 और नए मरीज
कर्नाटक में ओमिक्रॉन के 10 और नए मरीज मिले हैं। राज्य स्वास्थ्य मंत्री के. सुधारक ने सोमवार को कहा, नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 76 हो गई है। इनमें दो जनवरी को बेंगलुरु में 8 (इनमें से 5 अंतरराष्ट्रीय यात्री थे), धारवाड़ में 2 लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए।

बिहार : सीएम के दरबार में पहुंचे 7 लोग संक्रमित
बिहार में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सचिवालय में आयोजित जनता दरबार में पहुंचे लोगों में 7 संक्रमित पाए गए। जनता दरबार में जाने से पहले सभी का परीक्षण किया था। सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने कहा कि राज्य में बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए 5 जनवरी तक के गाइडलाइन का पालन करने के आदेश दे दिए थे।

Share:

ICMR ने ओमिक्रॉन का पता लगाने वाली पहली किट को दी मंजूरी

Tue Jan 4 , 2022
नई दिल्‍ली। कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Variant Omicron) भारत सहित पूरी दुनिया में बढ़ता जा रहा है। भारत में इस संक्रमण का खतरा और खतरनाक हो रहा है। देश में ओमिक्रोन (Variant Omicron) के 1,892 मरीज़ों सामने आ चुके हैं, हालांकि 766 मरीज़ स्‍वस्‍थ्‍य भी हो चुके हैं। इसी बीच एक अच्‍छी खबर आ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved