उज्जैन। शहर में अभी एक हफ्ते में कोरोना के 5 नए मामले आ चुके हैं। इसके विपरित देश में कल शाम तक नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले 100 पार चले गए हैं। इसे देखते हुए चिकित्सकों ने चेतावनी दी है कि उज्जैन में मौजूदा 5 मरीजों की संख्या देखते हुए लोग लापरवाही न बरते। अन्यथा नया वेरिएंट डेल्टा वेरिएंट से 10 गुना तेजी से फैलता है। मामले बढ़ते देर नहीं लगेगी। उल्लेखनीय है कि देश के 12 राज्यों में कल शाम तक ओमिक्रोन के 100 से ज्यादा केस सामने आ गए हैं। हालांकि कल शाम शहर में 1415 सेम्पलों की कोरोना जाँच रिपोर्ट आई जिसमें सभी नेगेटिव पाए गए।
इसे लेकर नोडल अधिकारी डॉ. एच.पी. सोनानिया ने बताया कि सभी मरीजों की जिनोम जाँच रिपोर्ट आना बाकी है। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि इनमें से कितने मरीज नए वेरिएंट की चपेट में आए हैं, उन्होंने कहा कि अब तक अध्ययन में पता चला है कि कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन पिछले डेल्टा वेरिएंट से 10 गुना तेजी से फैलता है। ऐसे में अगर लोगों ने सावधानी नहीं रखी तथा यह सोचा कि शहर में अभी तो 5 ही कोरोना के केस हैं यह काफी भारी पड़ सकता है। क्योंकि अगर इनमें से कोई मरीज ओमिक्रोन संक्रमित हुआ तो या भीड़ भरे स्थानों पर इस वेरिएंट से ग्रेसित किसी व्यक्ति के संपर्क में आए तो यही आंकड़ा 50 पहुँचने में देर नहीं लगेगी। उन्होंने कहा कि इसलिए जरूरी है कि लोग अब सार्वजनिक स्थानों पर जाना कम करें तथा जहाँ तक हो सके भीड़ भरे आयोजनों से दूरी रखना शुरू कर दें। नए वेरिएंट से बचने का मात्र यही तरीका है। उन्होंने यह भी कहा कि 5 मरीज में से कई मरीज ऐसे हैं जिन्होंने वैक्सीन के दोनों डोज ले रखे हैं। इसके बावजूद वे संक्रमण की चपेट में आए। यह बात भी सभी को ध्यान रखनी होगी तथा सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाना अनिवार्य करना होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved