img-fluid

OMG : इस गार्डन के पौधों को छूने से हो जाती है मौत

December 30, 2020

दुनिया काफी हैरतअंगेज और अजीब चीजों से भरी पड़ी हैं। दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न चीजें देखने को मिलती हैं। ऐसा ही कुछ है इन पेड़ों के साथ। आपने जहरीले जानवर के बारे में तो सुना ही होगा, लेकिन हम बात करने जा रहे हैं जहरीले पेड़-पौधों की। जी हाँ, पेड़-पौधों की कई प्रजातियां ऐसी हैं, जो जहरीली हैं। लोग इनसे दूर रहने में ही अपनी भलाई समझते हैं लेकिन एक जगह ऐसी भी है, जहां इन जहरीले पेड़-पौधों का गार्डन बना हुआ है। 

आज हम आपको नेचर के उन खतरनाक और जानलेवा पेड़-पौधों से भरे बगीचे के बारे में बता रहे हैं, जो पलक झपकते आपकी जान ले सकते हैं। इन सभी को इकट्ठा किया गया है, इंग्लैंड के एक गार्डन में। इतना ही नहीं, इस गार्डेन में रहने वाले कीड़े-मकौड़े भी जहरीले हैं।

जहरीले पेड़ पौधों से भरे इस गार्डन का नाम ‘Alnwick Poison Garden’ है और ये इंग्लैंड के नॉथमबेरलैंड में मौजूद है। नॉथमबेरलैंड की रानी ने इसे साल 1750 में बनवाया था। वो इस गार्डन को यादगार और सबसे अलग बनाना चाहती थीं इसलिए उन्होंने इसे जहरीला गार्डन बनाने का फैसला किया। ऐसा करने के पीछे रानी का एक ही मकसद था कि लोगों को इस बात की भी जानकारी होनी चाहिए कि अगर पेड़-पौधों को औषधि के रूप में प्रयोग कर सकते हैं, तो वहीं किसी की जान लेने में भी पेड़-पौधों का इस्तेमाल किया जा सकता है। ये जान ले भी सकते है।

Share:

Skin Tips : सर्दियों में स्किन को हेल्दी रखने के लिए अपनाएं ये पांच आसान टिप्स

Wed Dec 30 , 2020
सर्दियों का असर हमारी त्वचा के साथ-साथ स्कैल्प और होंठों पर भी पड़ता है। जिससे होठ फटने लगते हैं। अगर आप सर्दियों में भी मुलायम त्वचा पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आपके खाने और स्किनकेयर रूटीन में कुछ बदलाव करने बहुत जरूरी है। तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही आसान तरीके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved