• img-fluid

    OMG : दुल्हन ने ‘कन्यादान’ में मिले रुपयों को राम मंदिर के लिए किया दान

  • January 25, 2021

    सूरत। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए देशभर में धन संग्रह अभियान चलाया जा रहा है। सूरत के एक हीरा व्यापारी की बेटी को उसकी शादी में कन्यादान में डेढ़ लाख रुपए मिले। बेटी ने इन पैसे को राम मंदिर के निर्माण में दान दे दिया। बताया जा रहा है कि हीरा व्यापारी रमेश भालानी की बेटी दृष्टि ज्वेलरी डिजाइनर हैं। रविवार को उनकी शादी लूम्स के कारोबारी सिद्धार्थ के साथ हुई।

    शादी में दृष्टि के पिता ने कन्यादान में 1.50 लाख रुपए दिए। दृष्टि ने ये पैसे राम मंदिर धन संग्रह अभियान में दान कर दिए। इस के बाद दृष्टि से प्रेरित होकर मेहमानों ने भी राम मंदिर निर्माण में योगदान दिया। दृष्टि ने बताया कि हम सब कई सालों से अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की बातें करते थे, लेकिन अब वह समय आ गया है जब भगवान राम का मंदिर बनने जा रहा है। ऐसे में मैंने जो दान दिया वह हमारे परिवार के लिए गर्व का क्षण है।

    उन्होंने कहा कि इसकी प्रेरणा मुझे अपने पिता से मिली है। मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे यह अवसर मिलेगा। दृष्टि ने कहा कि आने वाले समय में जब भी अयोध्या जाऊंगी और भगवान राम के दर्शन करूंगी, तब इसी बहाने मुझे मेरी शादी की याद भी आ जाएगी। दृष्टि के पिता रमेश भालानी ने कहा कि जब मैंने बेटी को कन्यादान देने की बात की तो उसने कहा कि मैं इस पैसों को राम मंदिर निर्माण में दान दूंगी। राम मंदिर निर्माण में दान को लेकर सूरत के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। दिन प्रतिदिन दान देने के लिए लोग आगे आ रहे हैं।

    Share:

    Recurring Deposit पर कहां मिल रहा ज्यादा फायदा Bank या PO?

    Mon Jan 25 , 2021
    नई दिल्ली। छोटी सेविंग्स के लिए रिकरिंग डिपॉजिट (RD) को एक बेहतर स्कीम माना जाता है। यही कारण है कि छोटी बचत करने वालों के लिए रिकरिंग डिपॉजिट पॉपुलर विकल्प भी है. आरडी अकाउंट बैंकों द्वारा दिया जाने वाला टर्म डिपॉजिट है। एक तरह से इस अकाउंट में हर महीने अपनी सेविंग का एक हिस्सा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved