img-fluid

OMG: बेटे को मां ने बताया 35 सौतेले भाई-बहन का सीक्रेट प्‍लान

May 28, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi)। हर परिवार में कुछ राज होते हैं जो उस परिवार के अपने होते हैं, उन्हें किसी दूसरे के साथ कभी भी नहीं शेयर किया जाता है पर कई बार परिवार (Family) के हर एक सदस्य के भी अपने-अपने राज होते हैं जो वो सबके सामने नहीं लाना चाहता!  अगर वो राज सामने आ जाता है तो परिवार (Family) बिखर जाता है। ऐसा ही एक शख्स को DNA टेस्ट कराने के बाद जो राज पता चला, उससे वो हैरान रह गया।

उसकी मां ने ये बात उसे बचपन से नहीं बताई थी। शख्स को टेस्ट कराने के बाद पता चला कि उसके कम से कम 35 सौतेले भाई-बहन हैं। उसने बताया कि उसकी मां को गर्भवती होने में दिक्कत हो रही थी, इसलिए उन्होंने स्पर्म डोनर की मदद लेने का फैसला लिया, लेकिन इस राज को बचपन से ही उससे छिपाए रखा था।

शख्स ने अपनी मां पर इसे लेकर नाराजगी जताई और उम्मीद की कि उन्हें ये पहले ही बता देना चाहिए था, क्योंकि जेनेटिक बीमारियों के मामले में ये जानकारी जरूरी है। शख्स ने रेडिट पर अपनी आपबीती सुनाई है। उसने यहां लिखा, ‘ये मेरे पिता के लिए काफी मुश्किल रहा क्योंकि उन्हें नहीं पता था. मेरी अपने बायोलॉजिकल पिता से जुड़ी कोई भावनाएं नहीं हैं, सारा श्रय मेरे उस असल पिता को जाता है, जिन्होंने मुझे पाला है।



DNA टेस्ट कराने के बाद इस शख्स को अपने बायोलॉजिकल पिता और 35 सौतेले भाई बहनों के बारे में पता चला। ये भी अपना अपना टेस्ट कराने के बाद ही मिले हैं। उसका कहना है, ‘ऐसा हो सकता है कि और भी सौतेले भाई बहन हों। मुझे उनसे मिलकर खुशी होगी। इस शख्स ने और इसके अन्य भाई बहनों ने डोनर से मुलाकात की है। सभी चैट्स के जरिए बातचीत करते हैं। रेडिट पर किए गए इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं।

एक ऑनलाइन यूजर ने कहा, ‘बहुत दिलचस्प। मैंने अकसर स्पर्म डोनेशन पर DNA टेस्ट के प्रभावों के बारे में सोचा है! एक अन्य यूजर ने कहा, ‘मेरा मानना है कि गुमनाम होकर रहना आजकल मुश्किल हो गया है। इसी वजह से डोनेशन करने वाले लोगों की संख्या में गिरावट आएगी।’ तीसरे यूजर ने कहा, ‘किसी के लिए भी वयस्क होने पर ये पाना कि उसके कम से कम 12 से अधिक भाई बहन हैं। कितना अजीब है। मैं 35 की तो कल्पना भी नहीं कर सकता। चौथे यूजर ने कहा, ‘कम से कम मेरे लिए, अगर वो मेरे आसपास नहीं हैं या मेरी उम्र के बराबर के नहीं हैं या मुझसे जुड़ने में दिलचस्पी नहीं रखते, फिर चाहे रिश्ता कितना भी मजबूत क्यों न होने वाला हो, मैं अपना वक्त इन सब पर जाया नहीं करूंगा।

Share:

आसमान से जमीन तक सुरक्षा, एंटी ड्रोन-मिसाइल सिस्टम भी लगे; परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा

Sun May 28 , 2023
नई दिल्ली। आसमान से जमीन तक 24 घंटे ‘बाज’ की नजर से नए संसद भवन की सुरक्षा होगी। इसके लिए खास उपकरण लगाए गए हैं। संसद भवन में एंटी ड्रोन और एंटी मिसाइल सिस्टम लगा है। इसके अलावा संसद परिसर के भीतर किसी भी वाहन को ड्रोन की मदद से टारगेट नहीं किया जा सकेगा। सुरक्षा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved