img-fluid

उमर अब्दुल्ला प्लाइट डायवर्ट होने से रातभर में जयपुर में फंसे रहे, बोले- दिल्ली एयरपोर्ट एक ब्लडी शिट शो …

  • April 20, 2025

    नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Chief Minister Omar Abdullah) ने शनिवार रात दिल्ली हवाई अड्डे (Delhi Airport) की अव्यवस्थाओं को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली। जम्मू से दिल्ली आ रही उनकी फ्लाइट को दिल्ली एयरपोर्ट की स्थिति खराब होने के कारण जयपुर डायवर्ट (Jaipur divert) कर दिया गया, जिससे वह देर रात तक जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur Airport) पर फंसे रहे। उमर अब्दुल्ला ने रात करीब 1 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक सेल्फी शेयर की, जिसमें वह जयपुर एयरपोर्ट पर प्लेन की सीढ़ियों पर खड़े दिखाई दे रहे हैं।


    तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “दिल्ली एयरपोर्ट एक ब्लडी शिट शो है (माफ कीजिए मेरी भाषा के लिए लेकिन मैं फिलहाल विनम्र होने के मूड में नहीं हूं)। जम्मू से उड़ान भरने के तीन घंटे बाद हम जयपुर डायवर्ट हो गए और अब रात 1 बजे यहां प्लेन की सीढ़ियों पर खड़े होकर ताजी हवा ले रहा हूं। मुझे नहीं पता कि हम यहां से कब रवाना होंगे।”

    उमर अब्दुल्ला का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और कई यूजर्स ने दिल्ली एयरपोर्ट की तैयारियों पर सवाल खड़े किए। कुछ ने मौसम को जिम्मेदार ठहराया, जबकि कई लोगों ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल और समन्वय की कमी पर भी निशाना साधा।

    हालांकि, अब तक दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी या संबंधित एयरलाइन की ओर से इस डायवर्जन पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। सूत्रों के मुताबिक, खराब मौसम या रनवे कंजेशन इस डायवर्जन का कारण हो सकता है।

    यह पहली बार नहीं है जब उमर अब्दुल्ला ने सार्वजनिक रूप से किसी सेवा या प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर अपनी नाखुशी जाहिर की हो। वे अक्सर सोशल मीडिया पर बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते हैं।

    Share:

    बिहार: सिपाही ने साथी सिपाही के सीने में दाग दीं 11 गोलियां, फिर अफसरों के सामने लहराता रहा राइफल

    Sun Apr 20 , 2025
    पटना. बिहार (Bihar) के बेतिया (Bettiah) पुलिस लाइन में शनिवार रात सनसनीखेज वारदात सामने आई, जिसने पूरे पुलिस महकमे को झकझोर कर रख दिया. पुलिस लाइन (पुलिस लाइन) में तैनात सिपाही सर्वजीत ने अपनी इंसास राइफल (insas rifle) से अपने ही साथी सिपाही सोनू कुमार पर ताबड़तोड़ 11 गोलियां (insas rifle) दाग दीं, जिससे सोनू […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved