• img-fluid

    INDIA में सीट बंटवारे को लेकर अब्दुल्ला के सुझाव पर होगा अमल, भोपाल में गठबंधन की साझा रैली की तैयारी

    September 14, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । विपक्षी गठबंधन INDIA (Opposition alliance INDIA) में सीट शेयरिंग (seat sharing) को लेकर अब तक कोई समझौता नहीं हो सका है। बुधवार को एनसीपी मुखिया शरद पवार (Sharad Pawar) के घर हुई मीटिंग में इस पर कोई देशव्यापी फैसला नहीं हो सका, लेकिन यह सहमति जरूर बन गई है कि राज्यों में गठबंधन की पार्टियां आपस में समझौता करेंगी। मीटिंग में तय हुआ कि देश स्तर पर कोई एक फैसला लेने की बजाय राज्यों के आधार पर बात की जाएगी। इसके अलावा भोपाल में अक्टूबर के पहले सप्ताह में गठबंधन की साझा रैली के प्रस्ताव पर भी मुहर लगी। इस तरह गठबंधन लोकसभा चुनाव और उसके साथ ही 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव (assembly elections) में प्रचार का आगाज कर देगा।

    रणनीति के मुताबिक लोकसभा चुनाव के लिए तो एकता हो ही रही है। विधानसभा चुनाव में भी इस एकता को मजबूती से पेश किया जाएगा। विपक्ष ने अपनी पहली रैली के लिए ही मध्य प्रदेश को चुना है, लेकिन अब तक इस राज्य में भी सीट शेयरिंग को लेकर कोई बात नहीं हुई है। यहां तक कि आम आदमी पार्टी ने तो यहां अपने 10 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है। माना जा रहा है कि भाजपा के साथ करो या मरो के मुकाबले में उतरने जा रही कांग्रेस पर सीटों के लिए दबाव बनाने के मकसद से आप ने ऐसा किया है। अब देखना होगा कि दोनों दल किसी समझौते पर पहुंच पाते हैं या फिर नहीं।


    मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी का कभी कोई विधायक नहीं रहा है। ऐसे में कांग्रेस भी अपने कोटे से सीटें देने से बचना चाहेगी। ऐसी ही स्थिति राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी बन सकती है, जहां आम आदमी पार्टी एंट्री की कोशिश में है। विपक्षी गठबंधन के नेताओं का कहना है कि सीट शेयरिंग का फॉमूला हर राज्य की स्थिति के अनुसार अलग होगा। इसलिए राज्य स्तर पर ही सीटों का बंटवारा तय कर लिया जाए। हालांकि इसके लिए कौन त्याग करेगा और कौन नहीं, इस पर सीटों का बंटवारा निर्भर करेगा।

    इस बीच उमर अब्दुल्ला ने बुधवार की मीटिंग में एक सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि जिस भी सीट पर गठबंधन का कोई सांसद है, वहां वह सीट उसी दल को लड़ने का मौका दिया जाए। उसे सीट शेयरिंग में समझौते से दूर रखा जाए। इसका मतलब हुआ कि सिटिंग सांसदों वाली सीटें बरकरार रखी जाएं और 2019 में भाजपा या एनडीएम के दलों के खाते में गई सीटों पर विपक्ष साझा उम्मीदवार उतारने पर विचार करे। बुधवार की मीटिंग में 12 दलों के नेता ही मौजूद थे, जबकि गठबंधन 28 दलों की एकजुटता की बात करता है।

    भोपाल की रैली के मुद्दे कांग्रेस ने तय किए, अगली बैठक भी तय
    कांग्रेस के संगठन महासचिव और समन्वय समिति के सदस्य केसी वेणुगोपाल ने बताया कि भोपाल की रैली महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ होगी। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के तालमेल को जल्द अंतिम रूप दिया जाएगा। वहीं, सरकार पर जातिगत जनगणना कराने का दबाव बनाया जाएगा। समिति की अगली बैठक संसद के विशेष सत्र के बाद हो सकती है। इसमें चुनाव रणनीति और साझा कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने को लेकर चर्चा होनी की उम्मीद है।

    Share:

    RBI का बड़ा फैसला- घर के कागजात नहीं लौटाए तो बैंकों को रोज देना होगा 5000 रुपये हर्जाना

    Thu Sep 14 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India- RBI) ने बुधवार को कर्जदारों के हित में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। आरबीआई ने बैंकों और वित्तीय संस्थानों (Banks and Financial Institutions) को निर्देश दिया है कि पूरी कर्ज अदायगी के बाद 30 दिन के भीतर चल या अचल संपत्ति (movable or immovable property) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved