नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Jammu and Kashmir) का बिगुल बज गया। इसे लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी। इस बीच उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस का घोषणापत्र जारी किया। पार्टी के मैनिफेस्टो में 200 यूनिट फ्री बिजली-शिक्षा देने का वादा किया गया। आइए वादों की पूरी लिस्ट देखते हैं।
उमर अब्दुल्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी का मैनिफेस्टो जारी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा घोषणा पत्र घर पर बैठे-बैठे नहीं बनाया गया, बल्कि लोगों की राय को ध्यान में रखकर बनाया गया। सत्ता में आने के बाद राज्य में कानून व्यवस्था को सुधारेंगे और आर्टिकल 370, 35ए बहाल करेंगे। जम्मू कश्मीर में पूर्ण राज्य दर्जा बहाल होगा।
उन्होंने आगे कहा कि जो नए कानून लाए गए हैं, जिनकी वजह से हमारी जमीनें छीनी जा रही हैं, उन्हें निरस्त किया जाएगा। जेलों में बंद लोगों को, राजनीतिक दलों के नेताओं को रिहा किया जाएगा। जो नौकरियां खत्म की गई हैं, हम उस पर पुनर्विचार करेंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग पर नागरिकों को अनावश्यक रूप से रोका जाना बंद किया जाएगा। बेरोजगारी भी एक बड़ी चिंता है, जिसे दूर करने के लिए पार्टी एक योजना लेकर आएगी।
उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा कि बिजली की कीमतें बढ़ रही हैं और हर जगह पानी उपलब्ध नहीं है। हम इस पर भी ध्यान देंगे। हम 200 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे। जम्मू-कश्मीर के स्टूडेंट्स को विश्वविद्यालय स्तर तक निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी। इस वक्त खनन के ठेके बाहरी लोगों को मिल रहे हैं। पार्टी इस मुद्दे पर काम करेगी और स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी।
जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कांग्रेस हमें किसी और से बात करने के लिए मजबूर नहीं कर सकती। हम उन लोगों से बात करेंगे जिन्हें पसंद करते हैं। कांग्रेस किससे बात करना चाहती है, यह उन पर निर्भर करता है। कांग्रेस के साथ हमारी बातचीत अभी शुरू नहीं हुई है। हमने कब कहा कि हम समान विचारधारा वाले दलों से बात नहीं कर रहे हैं? हम भी समान विचारधारा वाले दलों से बात कर रहे हैं। अगर आप मुझसे पूछेंगे कि वे समान विचारधारा वाले दल कौन हैं तो मैं उनका नाम नहीं बताऊंगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved