• img-fluid

    उमर अब्दुल्ला असेंबली चुनाव ही नहीं लड़ना चाहते थे, मगर अब 2 सीटों से ठोकी ताल

  • September 06, 2024

    श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला पहले तो केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में होने जा रहे विधानसभा के चुनाव में उतरने के इच्छुक नहीं थे. मगर अब अचानक उन्होंने 2 असेंबली सीटों से एक साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है. इसके पीछे की वजह फिलहाल अभी तक सामने नहीं आ सकी है. मगर साफ है कि उमर अब्दुल्ला का दिल बदलने के पीछे कोई बड़ी कहानी छिपी हुई है. अब्दुल्ला ने कहा कि दो विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ना कमजोरी की निशानी नहीं है, बल्कि यह उनकी पार्टी की ताकत को साबित करता है. अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए दो सीटों- गंदरबल और बडगाम से नामांकन दाखिल किया है.

    नेशनल कांफ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है और उसे समझौते में एक-तिहाई सीटें देने का ऐलान किया है. बहरहाल अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद उमर अब्दुल्ला ने कहा कि ‘मेरे साथी यह दिखाना चाहते थे कि नेशनल कॉन्फ्रेंस यह चुनाव कमजोर स्थिति से नहीं, बल्कि मजबूत स्थिति से लड़ रही है. मेरा दो सीटों से चुनाव लड़ना कमजोरी की निशानी नहीं, बल्कि ताकत की निशानी है, यह नेशनल कॉन्फ्रेंस की ताकत का सबूत है.’ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर बडगाम से उनके हारने का कोई खतरा होता, तो उनकी पार्टी के साथी उन्हें यहां से चुनाव नहीं लड़ने देते.


    कश्मीर की राजनीति पर लंबे समय से पैनी नजर रखने वाले राजनैतिक पंडितों का मानना है कि उमर अब्दुला के केंद्र शासित राज्य की विधानसभा में चुनाव लड़ने के पीछे कई वजहें हैं. पहले उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि वो कम अधिकारों वाले राजनैतिक सिस्टम में अपनी हिस्सेदारी करके उसको मान्यता देने का काम नहीं करेंगे. क्योंकि राज्य में असली अधिकार तो उप राज्यपाल के पास ही रहेंगे. मगर अब अचानक उन्होंने अपने इरादे बदल दिए हैं. इससे साफ है कि इसके पीछे राहुल गांधी से उनकी दोस्ती का हाथ है. जो खुद 2 सीटों पर चुनाव लड़ चुके हैं.

    उमर अब्दुला ने कहा कि ‘चाहे बारामूला हो, श्रीनगर हो या अनंतनाग, नेशनल कांफ्रेंस के पक्ष में लहर है और हमें उम्मीद है कि पार्टी सफल होगी और गठबंधन के उम्मीदवार भी जीतेंगे.’ गौरतलब है कि तीन चरणों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए एनसी का कांग्रेस के साथ गठबंधन है. अब्दुल्ला ने कहा कि जमीनी हालात उनकी पार्टी के पक्ष में हैं और उम्मीद जताई कि चुनाव के नतीजे यह साबित करेंगे.

    Share:

    हरियाणा चुनाव से पहले पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया कांग्रेस में शामिल

    Fri Sep 6 , 2024
    नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) 2024 से पहले भारतीय पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) कांग्रेस (Bajrang Punia) में शामिल हो गए हैं. दोनों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallakarjun Kharge) से मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे. अब पार्टी की कैंडिडेट लिस्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved