मस्कट (Muscat)। ओमान (oman) की एक मस्जिद में गोलीबारी (Firing mosque.) की खबर है। इस गोलीबारी में चार लोगों (four people in firing) की मौत हुई है और कई अन्य घायल (many others injured) हैं। घायलों की स्थिति को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। ओमान पुलिस ने बताया कि अभी तक हमले के पीछे की वजह का पता नहीं चला है।
अमेरिका दूतावास ने लोगों से की सावधानी बरतने की अपील
पुलिस के अनुसार, ओमान की राजधानी मस्कट के नजदीक स्थित अल-वादी अल-कबीर इलाके (Al-Wadi Al-Kabir area) में स्थित मस्जिद में गोलीबारी हुई। संदिग्ध अपने साथ हथियार लेकर मस्जिद पहुंचा और लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी। अरब सागर के पूर्व में स्थित ओमान में इस तरह की हिंसा बेहद दुर्लभ घटना है। अमेरिकी दूतावास ने बयान जारी कर अमेरिकी नागरिकों को उस इलाके से दूर रहने की सलाह दी है। अमेरिकी दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘अमेरिकी नागरिकों को सतर्क रहना चाहिए, स्थानीय समाचारों पर नजर रखनी चाहिए और स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करना चाहिए।’
हमले का फुटेज आया सामने
हमले का एक फुटेज सामने आया है, जिसमें गोलियों की आवाज के बीच इमाम अली मस्जिद के पास से लोगों को भागते हुए दिखाया गया है। फुटेज में एक आवाज ‘या अल्लाह’ और ‘या हुसैन’ सुनी जा सकती है। इमाम हुसैन को शिया पैगंबर मोहम्मद का सही उत्तराधिकारी मानते हैं। शिया इस सप्ताह आशूरा मना रहे हैं, जो शोक का वार्षिक दिन है। आशूरा इमाम हुसैन की 7वीं शताब्दी के युद्धक्षेत्र में शहादत की याद में मनाया जाता है।
पुलिस ने अपने बयान में कहा कि ‘हालात को संभालने के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय और प्रक्रियाएं अपनाई गई हैं। अधिकारी घटना के आसपास साक्ष्य एकत्र कर रहे हैं और जांच जारी है।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved