img-fluid

अभी तक सीटों की शेयरिंग के मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं ओम प्रकाश राजभर

January 12, 2022


लखनऊ । सपा (SP) के साथ गठबंधन कर चुके सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) नेता ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) अभी तक सीटों की शेयरिंग के मामले (Matter of Seat Sharing) पर चुप्पी साधे हुए हैं (Remained Silent) । बीजेपी के कई मंत्रियों के संपर्क में होने का दावा करने वाले राजभर, खुद अपने लिए भी सीट सुरक्षित नहीं कर पाए हैं। कम से कम बुधवार की बैठक और उनके बयान से तो यही कहा जा सकता है। अभी तक राजभर ने खुद को टिकट देने और कहां से चुनाव लड़ेंगे, उस पर चुप्पी साध रखी है।


सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ मीटिंग के बाद ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सहयोगियों ने अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया है। सपा के नेतृत्व वाले गठबंधन के उम्मीदवारों की सूची चरणबद्ध तरीके से जारी की जाएगी। राजभर सीट शेयरिंग को लेकर भी कुछ स्पष्ट बताते हुए नजर नहीं आए। राजभर ने कहा कि जब उनके क्षेत्रों में चुनाव होंगे, तब उस चरण में वो अपने सीटों की जानकारी देंगे।

उन्होंने मीटिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि पहले दो फेज में उनकी पार्टी चुनाव नहीं लड़ रही है, इसलिए इन दोनों फेज में उनकी पार्टी के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं होगी। खुद के टिकट के सवाल पर राजभर ने कहा कि जब समय आएगा तो वो  बताएंगे। उन्होंने कहा- “अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए हमलोग यहां से प्रण लेकर जा रहे हैं। हम लोग गांव की ओर चल करके, गांव को समझाने का प्रयास करेंगे”।राजभर ने आगे कहा कि वो मुद्दों के आधार पर लोगों को समझाएंगे। उन्होंने कहा- चाहे वो जाति आधारित जनगणना हो, चाहे वो घरेलू बिजली बिल माफी का हो, समाजिक न्याय समिति का सवाल हो, इलाज फ्री का सवाल हो, सारे मुद्दों पर हमलोग सहमत हैं”।

बता दें कि सपा ने 2022 के चुनावों के लिए छोटे-छोटे कई दलों के साथ गठबंधन किया है, जिसमें रालोद, एसबीएसपी, महान दल, जनवादी पार्टी (समाजवादी) पार्टी शामिल है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को इन पार्टी के नेताओं के साथ सीट शेयरिंग को लेकर एक मीटिंग की थी, हालांकि अभी सीटों का बंटवारा किस आधार पर हुआ है और किसे कितनी सीटें मिली हैं, ये नहीं बताया गया है।

Share:

सरकार ने टाली सीईएल को बेचने की योजना

Wed Jan 12 , 2022
नई दिल्ली । सरकार (Government) ने कर्मचारी यूनियन (Workers Union) के अदालत का रुख करने के बाद (After going to Court) सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लि. (CEL) को एक कम चर्चित कंपनी को बेचने की योजना (Plan to Sell) टाल दी (Postpones) है। एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved