लखनऊ । यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत (UP Election) के बाद एक बार फिर योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सीएम बनने जा रहे हैं. वहीं, शपथ ग्रहण कार्यक्रम 25 मार्च को शाम चार बजे लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इस बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bhartiya Samaj Party)के एनडीए में शामिल होने की खबरों से यूपी का सियासी पारा चढ़ गया है.
दरअसल, ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा यूपी चुनाव के लिए बीजेपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और बीजेपी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल के साथ एक फोटो वायरल हो रही है. इस फोटो के बाद ही उनके एनडीए के साथ जानें की अटकलों का बाजार गर्म हुआ है.
वहीं, गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात करने की खबर पर एसबीएसपी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ये खबर निराधार है, न मैं दिल्ली गया था और न ही मैं किसी से मिला. हम स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारी में लग हुए हैं और समाजवादी पार्टी गठबंधन के जो हमारे प्रत्याशी हैं उनको जिताने के लिए हम काम कर रहे हैं. इससे पहले एसबीएसपी के प्रवक्ता पीयूष मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का भारतीय जनता पार्टी के साथ जाने की खबर निराधार है, पार्टी समाजवादी पार्टी के साथ थी, है और रहेगी.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved